Next Story
Newszop

ऋषभ पंत सोशल मीडिया भिड़ गए, क्या लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें IPL 2026 से पहले करेगी रिलीज?

Send Push
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और एक पत्रकार के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई। पत्रकार ने दावा किया था कि पंत को अगले IPL से पहले एलएसजी टीम से निकाला जा सकता है। यह बहस एलएसजी के गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले हुई। पत्रकार ने पंत के इस साल के खराब प्रदर्शन को इसकी वजह बताया था। पंत को पिछले साल एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।ऋषभ पंत का इस साल IPL में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए। उनका औसत 13.73 और स्ट्राइक रेट 107.09 का रहा। एलएसजी के पास सिर्फ 12 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं है। एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर लिखा- एलएसजी अगले सीजन से पहले पंत को रिलीज कर सकती है। उन्हें लगता है कि 27 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा फीस है। पंत ने इस दावे को गलत बताया और पत्रकार को जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दे डाली। पंत ने जवाब देते हुए कहा- मैं समझता हूं कि झूठी खबरों से कंटेंट को ज्यादा ध्यान मिलता है, लेकिन हमें सब कुछ इसी पर नहीं बनाना चाहिए। थोड़ी समझदारी और विश्वसनीय खबरें ज्यादा मदद करेंगी, बजाय इसके कि एजेंडा के साथ झूठी खबरें बनाई जाएं। धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो। हमें जिम्मेदार और समझदार होना चाहिए कि हम सोशल मीडिया पर क्या डालते हैं। imageउल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत की टीम लगातार चार मैच हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। टीम में खिलाड़ियों की चोटों और प्रदर्शन में कमी के कारण परेशानी हो रही है। एलएसजी टीम रन बनाने के लिए विदेशी खिलाड़ियों जैसे मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन पर ज्यादा निर्भर है। पंत का खराब प्रदर्शन और मध्यक्रम के बल्लेबाजों का योगदान न देना टीम के लिए बड़ी समस्या है। टीम के मुख्य गेंदबाज भी चोटिल हैं। तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सीजन में नहीं खेल पाए। मयंक यादव को टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ रखा था, लेकिन वह भी ज्यादातर समय बाहर ही रहे। आवेश खान और आकाश दीप भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। इस वजह से एलएसजी का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है। पंत ने माना कि इन खिलाड़ियों की कमी से टीम पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
Loving Newspoint? Download the app now