राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से गुजरने वाले गुना रोड पर कुछ महीनों पहले सड़क हादसा हुआ था। इसमें घायल एक हिंदू परिवार के 7 लोगों की जान बचाने पर ब्यावरा के वारिस खान चर्चा में आया था। इस पर पुलिस ने अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घायलों की जान बचाने वाले वारिस खान के साथ ऐसा क्या हुआ कि मामला दर्ज हुआ है।दरअसल, ये मामला नगरपालिका सीएमओं इकरार अहमद की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि वारिस खान ब्यावरा शहर में खुद को नगरपालिका कर्मचारी बताकर करीब 1000 नल कनेक्शन कर दिए गए हैं। इस दौरान लोगों से एक कनेक्शन पर करीब ढाई हजार रूपए भी वसूले हैं। नगर पालिका ने रंगे हाथों पकड़ानगर पालिका की टीम ने वारिस खान को शहर में अवैध नल कनेक्शन लगाते पकड़ लिया। इसके बाद ब्यावरा सिटी थाने में नगरपालिका सीएमओं इकरार अहमद के लोक संबधी को नुकसान करने सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। सीएम ने किया था सम्मानबता दें कि नवम्बर 2024 में प्लंबर वारिस खान का एक हिंदू परिवार की जान बचाई थी। इस पर सीएम मोहन यादव ने एक लाख रुपए की राशि देकर सम्मान किया था। इस दौरान राजगढ़ कलेक्टर ने भी वारिस खान को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर 5 हजार रुपए की राशी प्रदान कर सम्मानित किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वारिस खान से वीडियो कॉल पर चर्चा भी की थी। जिसके बाद वारिस खान सुर्खियों में आ गया था। मामला दर्ज होते ही फरार हो गया वारिस खानपुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वारिस खान को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया था। लेकिन वारिस खान मौका पाकर फरार हो गया।
You may also like
Rajasthan Heatwave Intensifies: Barmer Crosses 44°C, Thunderstorm and Rain Alert Issued From April 26
हाथों में तख्तियां, दिलों में शोक... पहलगाम हमले के विरोध में गुस्से से धधक रही दिल्ली, आज बंद रहेंगे बड़े बाजार
18 की उम्र में किया संघर्ष, पहला गाना भी नहीं हुआ रिलीज, ऐसे पल भर में बदल गई अरिजीत सिंह की किस्मत
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ♩ ♩♩
लखनऊ में टाटा मोटर्स के कैंपस में 45 दिन से टहल रहा था तेंदुआ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू