अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अक्सर चर्चा में रहती हैं। स्टारडम, नशे और उत्पीड़न को लेकर सुर्खियों में रहीं सिंगर इस बार प्राइवेट जेट में शराब और सिगरेट पीने के कारण विवादों में घिर गई हैं। हंगामा होने के बाद ऑफिसर्स ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। जानिए क्या है पूरा मामला।रिपोर्ट के अनुसार, 'ब्रिटनी अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कैबो सैन लुकास, मेक्सिको से LAX जा रही थीं, तभी उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने सिगरेट निकाली, उसे जलाया और स्मोक करना शुरू कर दिया। इस पर कई लोगों ने उन्हें जेट के अंदर सिगरेट बुझाने के लिए कहा, क्योंकि ऐसा करना सख्त मना है। ब्रिटनी उनकी बात मान गईं, लेकिन तब तक हंगामा हो चुका था।' बर्ताव को लेकर सिंगर को दी चेतावनी रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उनके इस बर्ताव को लेकर चेतावनी दी। तब जाकर उन्हें जाने दिया।' बता दें कि प्राइवेट जेट कंपनी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वीडियोब्रिटनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीबोगरीब वीडियोज शेयर करती हैं, जिसके कारण वो चर्चा में रहती हैं। वो मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात कर चुकी हैं। पार्टनर से हुआ तलाक पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो साल 2023 में सैम असगरी से सेपरेट हो गईं और मई 2024 में उनका तलाक फाइनल हुआ। सिंगर की बायोपिक का 2024 में हुआ था ऐलान ब्रिटनी का पिता जेमी स्पीयर्स के साथ 'कंजरवेटरशिप' को लेकर लंबा विवाद चला था। सिंगर की जीत होने के बाद उनकी बायोपिक का ऐलान किया गया था। हॉलीवुड स्टूडियो 'यूनिवर्सल पिक्चर्स' ने पॉप स्टार की बेस्ट सेलिंग ऑटोबायोग्राफी के अधिकार खरीद लिए हैं।
You may also like
SRH vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: अभिषेक शर्मा या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बेलगावी में गर्भवती महिला पाई गई कोविड संक्रमित, अस्पताल ने खोला विशेष वार्ड
आईएमएफ 2025 की दूसरी छमाही में कर सकता है पाकिस्तान के लिए अगला फंडिंग रिव्यू
मजरूह सुल्तानपुरी जिन्हें नेहरू के ख़िलाफ़ नज़्म लिखने के लिए हुई थी जेल
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल बढ़ा रहे हैं भजनलाल सरकार की टेंशन, कल आरएलपी करने जा रही है ऐसा