भोपाल: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 (Bihar Assembly Elections-2025) के घमासान में, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्टार प्रचारक बनकर उतरे हैं। 2 नवंबर को उन्होंने मधुबनी और पटना में धुआंधार प्रचार करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सीएम यादव ने इस चुनाव को महज सीटों की लड़ाई नहीं, बल्कि 'परिवारवाद और राष्ट्रवाद की विचारधाराओं के बीच निर्णायक संघर्ष' बताते हुए जनता से भगवान राम और कृष्ण के नाम पर NDA के लिए समर्थन मांगा है।
कांग्रेसी घर आएं तो उनसे 'श्री कृष्ण जन्मभूमि' पर सवाल करें
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनसभाओं में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उसे चुनाव से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि जब कांग्रेसी आपके दरवाजे आएं और कहें कि वे भी भगवान 'राम के भक्त' हैं, तो उनसे कहिए कि वे मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर का समर्थन करें। उनसे सवाल कीजिए कि तुमने तो भगवान राम के जन्म का प्रमाण पूछा था। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को उलझाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमिपूजन किया।
कांग्रेस केवल वोट मांगती है और भारत रत्न खानदान को देती है
सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस पर केवल एक ही परिवार को 'भारत रत्न' देने का आरोप लगाया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब और योग्य लोगों को सम्मानित किया। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस केवल वोट मांगती है। जब भी भारत रत्न का मौका आया, तो अपने खानदान के अलावा उसे कुछ नहीं दिखा-जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी। सारे भारत रत्न घर में ही ले आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब और काम करने वालों को आगे बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी भारत रत्न देने का काम केवल NDA सरकार ने किया। उनका मंत्र है, 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास'।
शीला बहन चूल्हा-चौके से लेकर मंत्रालय तक संभालती हैं'
मुख्यमंत्री ने मधुबनी की फुलरास से उम्मीदवार शीला कुमारी और पटना की फतुहा से उम्मीदवार रूपा कुमारी के लिए वोट मांगे। उन्होंने शीला कुमारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 'आपकी जांची परखी उम्मीदवार हैं, जो चूल्हा-चौके से लेकर मंत्रालय तक संभालती हैं।'
अभी 10 हजार दिए, आगे 2 लाख देंगे, कांग्रेस पीटे छाती
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी माताओं-बहनों के लिए बहुत काम कर रहे हैं। 2029 के बाद संसद-विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने वाला है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बहनों को दिए जा रहे 10 हजार रुपए की योजना का भी जिक्र किया और कहा कि आगे यह राशि 2 लाख रुपए तक दी जाएगी, जिस पर कांग्रेस छाती पीट रही है।
बिहार को 'मां सीता' का ननिहाल बताया
सीएम डॉ. यादव ने बिहार को 'मां सीता के ननिहाल' के रूप में संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद चल रहा है। उन्होंने धार्मिक पर्यटन के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या 30-40 लाख से बढ़कर 7 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। अब बिहार में माता सीता के जहां-जहां धाम हैं, वहां भव्य तीर्थ स्थान बनाए जाएंगे।
NDA कार्यकर्ताओं को उंचा पद देती है, मैं स्वयं उदाहरण हूं
उन्होंने कहा कि NDA की सरकार बिना किसी जाति भेद के कार्यकर्ताओं को ऊंचा पद देती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण वह स्वयं हैं। उन्होंने जनता से संकल्प लेने का आह्वान किया कि 'जब तक एक-एक वोट हमारे पक्ष में नहीं पड़ जाए, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे।
कांग्रेसी घर आएं तो उनसे 'श्री कृष्ण जन्मभूमि' पर सवाल करें
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनसभाओं में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उसे चुनाव से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि जब कांग्रेसी आपके दरवाजे आएं और कहें कि वे भी भगवान 'राम के भक्त' हैं, तो उनसे कहिए कि वे मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर का समर्थन करें। उनसे सवाल कीजिए कि तुमने तो भगवान राम के जन्म का प्रमाण पूछा था। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को उलझाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमिपूजन किया।
कांग्रेस केवल वोट मांगती है और भारत रत्न खानदान को देती है
सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस पर केवल एक ही परिवार को 'भारत रत्न' देने का आरोप लगाया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब और योग्य लोगों को सम्मानित किया। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस केवल वोट मांगती है। जब भी भारत रत्न का मौका आया, तो अपने खानदान के अलावा उसे कुछ नहीं दिखा-जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी। सारे भारत रत्न घर में ही ले आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब और काम करने वालों को आगे बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी भारत रत्न देने का काम केवल NDA सरकार ने किया। उनका मंत्र है, 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास'।
शीला बहन चूल्हा-चौके से लेकर मंत्रालय तक संभालती हैं'
मुख्यमंत्री ने मधुबनी की फुलरास से उम्मीदवार शीला कुमारी और पटना की फतुहा से उम्मीदवार रूपा कुमारी के लिए वोट मांगे। उन्होंने शीला कुमारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 'आपकी जांची परखी उम्मीदवार हैं, जो चूल्हा-चौके से लेकर मंत्रालय तक संभालती हैं।'
अभी 10 हजार दिए, आगे 2 लाख देंगे, कांग्रेस पीटे छाती
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी माताओं-बहनों के लिए बहुत काम कर रहे हैं। 2029 के बाद संसद-विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने वाला है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बहनों को दिए जा रहे 10 हजार रुपए की योजना का भी जिक्र किया और कहा कि आगे यह राशि 2 लाख रुपए तक दी जाएगी, जिस पर कांग्रेस छाती पीट रही है।
बिहार को 'मां सीता' का ननिहाल बताया
सीएम डॉ. यादव ने बिहार को 'मां सीता के ननिहाल' के रूप में संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद चल रहा है। उन्होंने धार्मिक पर्यटन के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या 30-40 लाख से बढ़कर 7 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। अब बिहार में माता सीता के जहां-जहां धाम हैं, वहां भव्य तीर्थ स्थान बनाए जाएंगे।
NDA कार्यकर्ताओं को उंचा पद देती है, मैं स्वयं उदाहरण हूं
उन्होंने कहा कि NDA की सरकार बिना किसी जाति भेद के कार्यकर्ताओं को ऊंचा पद देती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण वह स्वयं हैं। उन्होंने जनता से संकल्प लेने का आह्वान किया कि 'जब तक एक-एक वोट हमारे पक्ष में नहीं पड़ जाए, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे।
You may also like

दीप्ति शर्मा महिला विश्व कप में बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज, इन दो खास लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड

दीप्ति शर्मा नहीं इस गेंदबाज को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया तुरुप का इक्का, भारत को बना दिया विश्व चैंपियन

महिला विश्व कप: 'प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा', कहा- भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा था

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल




