लखनऊ: ओडिशा के एक अनाथ आश्रम से भागकर ऐशबाग पहुंचा युवक शनिवार रात गुलजार नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह टंकी पर युवक को देख लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ जुटते ही वह डर गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाकर उतारा और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
You may also like

दीपावली के दीयों पर राजनीति होती रही, लखनऊ से मुरादाबाद तक माटी कला मेलों में हुई 42000000 रुपये की बिक्री

हमारी महिलाएं भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं : कोच सुखविंदर टिंकू

जब चिंपांजी ने 'टूल' बनाया और जेन गुडॉल ने उस अनोखे संसार से हमें रूबरू कराया

योगी के 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' पर अखिलेश यादव का 'गप्पू और चप्पू' से हमला, बिहार के चुनावी समय में गरमाई UP की सियासत

झारखंड: पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी ने सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो गिरफ्तार




