फराह खान के कुक दिलीप की सैलरी क्या है? कुक दिलीप को कितने पैसे मिलते हैं? उनका गांव वाला घर कैसा है? फराह खान के व्लॉग्स देखने के बाद से हर किसी का यही सवाल है और गूगल भी बाकायदा यही चीजें पूछी जा रही हैं। फराह के व्लॉग्स ने उनके कुक दिलीप को भी स्टार बना दिया है। फराह के साथ दिलीप की मस्ती काफी पसंद की जाती है और अब तो वह ब्रांड्स के लिए भी शूट करने लगे हैं। लेकिन फराह ने अब बताया है कि दिलीप को उन्होंने सबसे पहले कितनी सैलरी दी थी और अब कितना कमा रहे हैं।
फराह खान हाल ही दिलीप के साथ भारतपे के पूर्व फाउंडर और 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचीं। दिलीप काफी एक्साइटेड दिखे और बोले,'मैं दिल्ली जा रहा हूं और साथ में मैम को भी ले जा रहा हूं।' यह सुनकर फराह को शॉक लगता है और कहती हैं, 'दिलीप? तू मुझे ले जा रहा है या मैं तुझे ले जा रही हूं? वो मेरे बैग हैं। तू क्या लाया है? तेरा टिकट कहा है?'
एयरपोर्ट पर फराह खान और दिलीप की मस्ती
इसके बाद फराह खान और उनके कुक दिलीप एयरपोर्ट पर भी मस्ती करते नजर आते हैं। एयरपोर्ट लाउंज में दिलीप को एयरपोर्ट स्टाफ ने रोक लिया, तो वह फराह के पास भागे। इसके बाद फराह ने कहा कि वो इस आदमी को नहीं जानतीं। फराह अंदर चली जाती हैं और गार्ड्स दिलीप को बाहर निकाल देते हैं।
दिलीप की पहली सैलरी थी 20 हजार, अब अंदाजा भी नहीं लगा सकते
इसके बाद फराह और दिलीप, अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचे। वहां अशनीर की मम्मी ने फराह से कहा कि दिलीप ने उन्हें बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तो उनकी पहली सैलरी 300 रुपये थी। यह सुनकर फराह बोलीं, 'जब इसने मुझे जॉइन किया था तो इसकी सैलरी 20 हजार रुपये थी। अब ये कितना कमाता है, बस मत पूछना।' मालूम हो कि दिलीप को फराह के कुक के तौर पर काम करते हुए 10 साल से भी अधिक हो चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिलीप की अभी कितनी मोटी सैलरी होगी।
गांव में दिलीप की संपत्तिदिलीप कुमार दरभंगा के रहने वाले हैं और उनका गांव में तीन मंजिला घर है, जिसमें एक स्वीमिंग पूल भी है। दिलीप का एक अपना प्राइवेट लेक और कुछ एकड़ जमीन भी है। यही नहीं, फराह अब दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा भी रही हैं।
फराह खान हाल ही दिलीप के साथ भारतपे के पूर्व फाउंडर और 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचीं। दिलीप काफी एक्साइटेड दिखे और बोले,'मैं दिल्ली जा रहा हूं और साथ में मैम को भी ले जा रहा हूं।' यह सुनकर फराह को शॉक लगता है और कहती हैं, 'दिलीप? तू मुझे ले जा रहा है या मैं तुझे ले जा रही हूं? वो मेरे बैग हैं। तू क्या लाया है? तेरा टिकट कहा है?'
एयरपोर्ट पर फराह खान और दिलीप की मस्ती
इसके बाद फराह खान और उनके कुक दिलीप एयरपोर्ट पर भी मस्ती करते नजर आते हैं। एयरपोर्ट लाउंज में दिलीप को एयरपोर्ट स्टाफ ने रोक लिया, तो वह फराह के पास भागे। इसके बाद फराह ने कहा कि वो इस आदमी को नहीं जानतीं। फराह अंदर चली जाती हैं और गार्ड्स दिलीप को बाहर निकाल देते हैं।
दिलीप की पहली सैलरी थी 20 हजार, अब अंदाजा भी नहीं लगा सकते
इसके बाद फराह और दिलीप, अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचे। वहां अशनीर की मम्मी ने फराह से कहा कि दिलीप ने उन्हें बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तो उनकी पहली सैलरी 300 रुपये थी। यह सुनकर फराह बोलीं, 'जब इसने मुझे जॉइन किया था तो इसकी सैलरी 20 हजार रुपये थी। अब ये कितना कमाता है, बस मत पूछना।' मालूम हो कि दिलीप को फराह के कुक के तौर पर काम करते हुए 10 साल से भी अधिक हो चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिलीप की अभी कितनी मोटी सैलरी होगी।
गांव में दिलीप की संपत्तिदिलीप कुमार दरभंगा के रहने वाले हैं और उनका गांव में तीन मंजिला घर है, जिसमें एक स्वीमिंग पूल भी है। दिलीप का एक अपना प्राइवेट लेक और कुछ एकड़ जमीन भी है। यही नहीं, फराह अब दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा भी रही हैं।
You may also like
मारुति Escudo से लेकर Volvo EX30 तक: ये SUVs इस महीने मचाएंगी धमाल!
जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट कैसे: पवन खेड़ा
गुजरात: अहमदाबाद में 'पेंशनर्स और बैंकर्स अवेयरनेस' कार्यक्रम का आयोजन
स्कोडा की नई कीमतें और ऑफर्स: अब SUV और सेडान खरीदना हुआ आसान और सस्ता
SM Trends: 13 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल