अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ में 16 वर्षीय किशोरी ने काट ली हाथ की नस, फिर लगा लिया फंदा, कारणों पर चर्चा

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने शहर को झकझोर दिया। पहली घटना बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी इलाके की है, जहां 16 वर्षीय किशोरी ज्योति ने पहले हाथ की नस काटी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर रात किशोरी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। वहां जहरखुरानी के शिकार 23 वर्षीय युवक रौनक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हरौनी में किशोरी ने की आत्महत्याबंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी गांव में रहने वाली 16 वर्षीय ज्योति ने 20 अक्टूबर को पहले अपने हाथ की नस काट ली थी और कुछ समय बाद कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झगड़े के बाद उठाया कदमपरिवार के सदस्यों के मुताबिक, ज्योति ने हाल ही में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की थी। 20 अक्टूबर को उसका किसी बात को लेकर परिवार के एक सदस्य से झगड़ा हो गया था। गुस्से में उसने पहले खुद को घायल कर लिया। परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया, लेकिन कुछ देर बाद वह कमरे में गई और फांसी लगा ली।

बीमारी, मानसिक तनाव की आशंकामामले की जांच कर रहीं महिला दरोगा नेहा यादव ने बताया कि परिजनों का कहना है कि ज्योति कुछ समय से बीमार रहती थी और अक्सर तनाव में दिखाई देती थी। परिवार में पिता दुर्विजय (राजगीर), मां, दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हसनगंज में जहर से मौतदूसरी घटना, हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज हवेलिया कॉलोनी की है, जहां 23 वर्षीय रौनक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 7 अक्टूबर की शाम रौनक भागते हुए घर पहुंचे थे। परिजनों से कहा था कि पड़ोसी रामू, सुशीला, लतले और ललिता ने उन्हें रंजिशन जहर पिला दिया है। उनकी मां माला गिहरा ने चारों पड़ोसियों के खिलाफ हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुरानी रंजिश का विवादपुलिस जांच में सामने आया कि दोनों परिवार झाड़-फूंक (तंत्र-मंत्र) का काम करते थे और उनके बीच पुरानी रंजिश थी। इस रंजिश को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। माला गिहरा ने यह भी आरोप लगाया था कि घटना के बाद आरोपी रामू और लतले उन्हें धमकियां दे रहे थे। पुलिस अब नामजद चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

पोस्टमार्टम में कारण अस्पष्टइंस्पेक्टर चितवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। वहीं, एसीपी महानगर विनीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि रौनक ने प्रेम-प्रसंग के चलते खुद ही जहर खाया था। पुलिस को रौनक के मोबाइल फोन से ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें