Next Story
Newszop

'मेरे हसबैंड की बीवी' OTT रिलीज: अब घर बैठे देखिए अर्जुन कपूर, भूमि और रकुल प्रीत की फिल्म! जानिए कब और कहां

Send Push
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब करीब दो महीने बाद यह फिल्‍म OTT पर दस्‍तक देने की तैयारी में है। हालांकि, इसकी आध‍िकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि इसी हफ्ते के आख‍िर में इसे ओटीटी पर स्‍ट्रीम कर दिया जाएगा।मुदस्‍सर अजीज के डायरेक्‍शन में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने देश में जहां 10.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था और वर्ल्‍डवाइड 12.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'मेरे हसबैंड की बीवी''हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरे हसबैंड की बीवी' इसी हफ्ते शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को OTT पर स्‍ट्रीम होने वाली है। फिल्‍म को JioHotstar पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। लिहाजा, जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए हैं, या इसे फिर से देखना चाहते हैं वो अब घर बैठे पूरे परिवार के साथ फिल्‍म का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, फिल्‍म की डिजिटल रिलीज की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर 'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी'मेरे हसबैंड की बीवी' एक अलग तरह की लव ट्राएंगल वाली फिल्‍म है। कहानी में अंकुर (अर्जुन कपूर) है। उसकी एक्‍स वाइफ प्रभलीन (भूमि पेडनेकर) है और गर्लफ्रेंड अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) है। कहानी में तब ट्विस्‍ट आता है, जब प्रभलीन की याददाश्‍त एक हादसे के बाद कुछ साल पहले के दौर में चली जाती है। यानी अब उसे अंकुर से अपने झगड़े और तलाक की कोई बात याद नहीं है। इस बीच अंकुर और अंतरा शादी की तैयारी कर रहे हैं। अब डॉक्‍टरों की ह‍िदायत पर ना चाहते हुए भी अंकुर को प्रभलीन के साथ पति वाला रोल निभाना होता है। इस चक्‍कर में फंसे अंकुर की जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब प्रभलीन और अंतरा एक-दूसरे से भ‍िड़ जाती हैं। कहानी में आगे क्‍या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी। 'मेरे हसबैंड की बीवी' की कास्‍ट फिल्‍म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आदित्य सील, डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्‍त‍ि कपूर, मुकेश ऋष‍ि और टीकू तलसानिया भी हैं। वासु भगनानी और पूजा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस‍ फिलम को वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूसर किया है।
Loving Newspoint? Download the app now