नई दिल्लीः पारदर्शिता बढ़ाने और न्यायपालिका में जन विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक करने पर सहमति व्यक्त की है।सूत्रों के अनुसार, 1 अप्रैल को फुल कोर्ट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी न्यायाधीश अपनी संपत्तियों का विवरण भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को सौंपेंगे, और यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। कैश विवाद के बाद आया फैसलायह बात गौर करने वाली है कि यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से नकदी मिलने को लेकर उठे विवाद के बाद आया है। जजों की संपत्ति घोषणाओं को प्रकाशित करने की विशिष्ट प्रक्रिया और रूपरेखा जल्द ही तय की जाएगी। हालांकि,फिलहाल सभी सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा-पत्र कोर्ट में दे दिया हैबता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की तय संख्या 34 है। अभी यहां 33 जज हैं, एक पद खाली है। इनमें से 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा-पत्र कोर्ट में दे दिया है। लेकिन अभी इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। गौरतलब है कि जजों की प्रॉपर्टी को सार्वजनिक करने का यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने के विवाद के बाद लिया गया है। जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले में 14 मार्च को आग लगी थी। फायर सर्विस टीम को वहां अधजले नोट मिले थे।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी और लियाम की कहानी में नया मोड़
NIA को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, देर रात 2 बजे के बाद आया कोर्ट का फैसला
The White Lotus Season 3: Walton Goggins और Aimee Lou Wood के बीच बढ़ी दूरियां
पटियाला में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल' पर विवाद: सिख किरदारों का अपमान?
ऋतिक रोशन की उम्र के खिलाफ जंग: अमेरिका में वायरल हुई तस्वीर ने मचाई धूम!