Next Story
Newszop

झारखंड में मुहर्रम पर बजाया डीजे तो नाप दिए जाएंगे, DGP अनुराग गुप्ता ने दे दिया बड़ा ऑर्डर

Send Push
रांची: मोहर्रम पर्व को लेकर झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिए गए हैं। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर संपन्न हो सके। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मुहर्रम पर्व को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा भी की है।उन्होंने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आगामी पर्व के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई करने, जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने और असंभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।





मुहर्रम में झारखंड में बड़ा आदेश

उन्होंने सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवासन, पानी का पर्याप्त व्यवस्था करने, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन करने,एंटी रॉयट कन्ट्रोल ड्रील की व्यवस्था करने, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल उसका सत्यापन करते हुए तुरत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।





मुहर्रम में झारखंड में डीजे बजाने पर रोक

DGP ने जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने,उन स्थानों पर फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी,ड्रोन से निगरानी रखने, जुलूस के साथ पर्याप्त मात्रा में बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही जुलूस मार्गों में पर्याप्त रौशनी और पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने, जुलूस के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोट्रेक्टर समेत अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ प्रतिनियुक्ति करने, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करने को कहा है।





पुराने दागियों पर कार्रवाई

राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो। इस पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुराने दागी पर 107 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से जुलूस वाले रूट्स पर निगरानी रखी जाएगी।रूट्स का वेरिफिकेशन भी होगी। किसी भी तरह के रूट पर पत्थर ईंट नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी एसपी को बोला गया है कि वह क्षेत्र भ्रमण करके कंट्रोल रूम स्थापित करे।





सभी एसपी पर उनके क्षेत्र की जिम्मेवारी

डीजीपी ने डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को एक्टिवेट करने को कहा है। सभी एसपी को उनके क्षेत्र की पूरी जिम्मेवारी दी गई है। उस जिले में किसी भी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती है।तो उसकी जिम्मेदारी एसपी पर होगी।डीजीपी ने उम्मीद जताई है कि राज्य में शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का पर्व संपन्न होगा। यह मातम का त्यौहार है यह सेलिब्रेशन का कभी-कभी डीजे बजाते हैं उसकी बहन कराया गया है जिस तरह से रामनवमी में भी डीजे बन कराया गया था उसी तरह मोहर्रम में भी डीजे मां कराया गया है अगर कोई व्यक्ति मोहर्रम के दिन डीजे का प्रयोग करेगा तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी।।

Loving Newspoint? Download the app now