Next Story
Newszop

बांके बिहारी के लिए अब ना बनाएं बहाने, बिना झंझट कर सकेंगे दर्शन, वृंदावन में शुरू होगी एडवांस पार्किंग सुविधा

Send Push
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है, ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने 35.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ एडवांस टूरिस्ट फैसिलिटी कार पार्किंग के निर्माण का फैसला लिया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि इस पार्किंग सुविधा का उद्देश्य बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन में बढ़ती यातायात समस्या को दूर करना है और पर्यटकों को हाई लेवल पर सुविधाएं उपलब्ध करानी है। उनका कहना है कि ये आधुनिक पार्किंग सुविधा वृंदावन के राजपुर बांगर क्षेत्र में विकसित होंगी। चलिए जानते हैं कहां-कहां दी जाएंगी ये सुविधाएं। ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग की खास व्यवस्था की जाएगी, जबकि पहले से चौथे फ्लोर तक कारों के लिए पर्याप्त पार्किंग की जगह उपलब्ध होगी। इस योजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी और वृंदावन की सड़कों पर यातायात भी सुगम होगी। पर्यटन को बढ़िया सुविधाएं मिलेंगी image पर्यटन मंत्री ने बताया कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने की कोशिश कर रही है। परियोजना का पूरा होने के बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। पर्यटन विभाग मथुरा आने वाले पर्यटकों को बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है, इससे ना केवल यात्रा सुविधाजनक बनेगी, बल्कि वृंदावन और धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा। कैसे पहुंचे बांके बिहारी मंदिर हवाई यात्रा से: सबसे पास का एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली है, जो वृंदावन से लगभग 160 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी और बसें आसानी से मिल जाती हैं। रेल यात्रा से: वृंदावन के सबसे करीब मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 12 किमी दूर है। वहां से आप टैक्सी या ऑटो रिक्शा लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग से: वृंदावन सड़क मार्ग से दिल्ली (160 किमी), आगरा (70 किमी) और अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपनी कार से जा सकते हैं, बस ले सकते हैं या फिर प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now