बड़वानी: सतपुड़ा की दुर्गम वादियों, पहाड़-नदियों से घिरे मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इन दिनों 'ग्रीन कमांडो अभियान' की काफी चर्चा हो रही है। कहीं पैदल तो कहीं उंची पहाड़ी को पार कर तो कहीं विशाल फैलाव वाली नदियों को पार कर ग्रीन कमांडो अंदरूनी जनजातीय गांवों के घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं।
जानकारी अनुसार मप्र के बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े में अनुपम नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से दूर जनजातीय लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने का 'ग्रीन कमांडो अभियान' आरम्भ किया गया है। स्वास्थ्य अमले के 136 दलों ने सतपुड़ा की पहाड़ियों और नदियों को बोना साबित कर 'हर घर फलिये' तक अपनी दस्तक दी। बड़वानी जिले में रोसर सेक्टर में कई फलिये है, जहां आलीराजपुर जिले के ककराना से बोट के माध्यम से दल सेमलेट ग्राम पंचायतों में पहुंचा।
4510 घरों में पहुंचे 136 ग्रीन कमांडो दल
'ग्रीन कमांडो अभियान' में कुल 4510 घरों तक स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई। इस दौरान अमले ने 84 पीडब्ल्यूडी, 290 एएनसी चेकअप, 4676 हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, 3960 सिकल सेल जांच, 712 टीबी की जांच, 2921 एनसीडी की जांच, 80 एमसीपी कार्ड वितरण 50 सेम व मेम बच्चों को चिन्हित किया गया।
पहाड़ और नदियां सबसे बड़ी चुनौती, वोट पहुंचे
ग्रीन कमांडो अभियान में सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में पहाड़िया और बड़ी नदिया रही है, इसके लिए प्रशासन ने बोट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र में दस्तक दी। रोसर सेक्टर के सेमलेट पंचायत के करही, पटेल फलिया, धजारा, आश्रम फलिया, कोट बांधनी और भादल पहुंचने के लिए आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट पर बसे ककराना गांव से पहुंचे। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और कलेक्टर जयति सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी अनुसार मप्र के बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े में अनुपम नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से दूर जनजातीय लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने का 'ग्रीन कमांडो अभियान' आरम्भ किया गया है। स्वास्थ्य अमले के 136 दलों ने सतपुड़ा की पहाड़ियों और नदियों को बोना साबित कर 'हर घर फलिये' तक अपनी दस्तक दी। बड़वानी जिले में रोसर सेक्टर में कई फलिये है, जहां आलीराजपुर जिले के ककराना से बोट के माध्यम से दल सेमलेट ग्राम पंचायतों में पहुंचा।
4510 घरों में पहुंचे 136 ग्रीन कमांडो दल
'ग्रीन कमांडो अभियान' में कुल 4510 घरों तक स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई। इस दौरान अमले ने 84 पीडब्ल्यूडी, 290 एएनसी चेकअप, 4676 हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, 3960 सिकल सेल जांच, 712 टीबी की जांच, 2921 एनसीडी की जांच, 80 एमसीपी कार्ड वितरण 50 सेम व मेम बच्चों को चिन्हित किया गया।
पहाड़ और नदियां सबसे बड़ी चुनौती, वोट पहुंचे
ग्रीन कमांडो अभियान में सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में पहाड़िया और बड़ी नदिया रही है, इसके लिए प्रशासन ने बोट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र में दस्तक दी। रोसर सेक्टर के सेमलेट पंचायत के करही, पटेल फलिया, धजारा, आश्रम फलिया, कोट बांधनी और भादल पहुंचने के लिए आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट पर बसे ककराना गांव से पहुंचे। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और कलेक्टर जयति सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
You may also like
दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
तुला राशिफल 29 सितंबर 2025: नवरात्रि के आठवें दिन धन कमाने के ये मौके चूकना मत, होगा जबरदस्त फायदा!
तृणमूल नेता के सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद, पार्टी ने जारी किया स्पष्टीकरण
करूर भगदड़ : 'भीड़ ने मेरी मां को आंखों के सामने कुचला,' परिजनों का छलका दर्द
'आइ लव मोहम्मद' जुलूस में मिले बच्चे तो घरवालों पर लगेगी रासुका-होगी डंडा परेड