Top News
Next Story
Newszop

यूरोपियन सैनिक की तैनाती, बफर जोन... रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का 'पीस प्लान' तैयार!

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिकी चुनावों में जोरदार जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप देश के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर लगातार जो बाइडन और कमला हैरिस को घेरा है। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन की आलोचना करते हुए ये तक कहा कि सत्ता में आने के 24 घंटों के भीतर वह रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा देंगे। ट्रंप अगले साल जनवरी में जब व्हाइट हाउस लौटेंगे तो उनके सामने इस युद्ध को रुकवाने की चुनौती होगी। हालांकि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि ट्रंप ने बाकायदा इस संबंध में अपना प्लान तैयार कर लिया है।द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने के लिए रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच 800 मील का बफर जोन तैयार करने का प्लान किया है। इस बफर जोन लागू करने के लिए यूरोपीय सैनिकों को बुलाया जा सकता है। ट्रंप के इस 'पीस प्लान' को उनके तीन कर्मचारियों ने आउटलाइन किया है। ट्रंप के पीस प्लान में क्या है?ट्रंप के इस प्लान के अनुसार मौजूदा फ्रंट लाइन अपनी जगह पर स्थिर होगी और यूक्रेन नाटो में शामिल होने की अपनी महत्वाकांक्षा को समाप्त करने के लिए सहमत हो जाएगा। अमेरिका बफर जोन में गश्त करने और उसे लागू करने के लिए यूक्रेन को मदद नहीं देगा। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की टीम के एक सदस्य ने कहा, 'हम यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए अमेरिकियों को नहीं भेज रहे हैं। हम इसके लिए भुगतान भी नहीं कर रहे हैं। जर्मन, ब्रिटिश और फ्रेंच से यह काम कराएं।'राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौकों पर यूक्रेन के लिए अमेरिका के सैन्य और वित्तीय समर्थन के पैमाने की आलोचना की है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के बाद रुख पर दुनिया की नजर होगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जोनों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह ट्रंप के साथ बातचीत में नजदीकी बनाए रखने और अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत अमेरिकी नेतृत्व दुनिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं एक कार्यक्रम में पुतिन ने ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार होने के सवाल पर कहा है कि वह वार्ता के लिए तैयार हैं।
Loving Newspoint? Download the app now