अब यूं तो दोनों मां- बेटी यहां साड़ी पहनकर आईं, लेकिन जिसने भी उन्हें देखा काजोल की बढ़ाई करते हुए उन्हें नीसा की बहन और 51 की उम्र में भी जवान बता दिया। ऐसे में हंस- हंसकर पैप्स के सामने पोज देने के बाद भी नीसा का देसी ग्लैमर फेल हो गया। अब आप दोनों के साड़ी वाले स्टाइल पर खुद ही नजर डाल लीजिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
नीसा ने पहनी सिल्वर सेक्विन साड़ी
नीसा अपनी मां के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए और दिवाली वाइब्स को मैच करने के लिए सिल्वर सेक्विन सितारों से सजी साड़ी में नजर आईं। जहां साड़ी पर सितारों के साथ ही पर्ल्स भी लटके हैं, जो इसे और ड्रीमी बना रहे हैं। जिसे उन्होंने परफेक्ट प्लीट्स में बांधकर पल्लू को प्लीट्स में करके ड्रैप किया।
ऐसी है काजोल की साड़ी

पहले काजोल की साड़ी पर ही नजर डालते हैं। जिस पर गोल्डन सेक्विन वर्क से जालीदार पैटर्न बनाया गया है, जो उनके लुक में ढेर सारी शाइन ले आया। वहीं, कुछ- कुछ दूरी पर लगे गोल्डन फूल भी ड्रामा ऐड कर गए। जिसे हसीना ने ओपन पल्लू के साथ ड्रैप किया और खूब स्टाइल मारा। तभी तो सबका ध्यान जवां बेटी के होते हुए भी उन पर गया।
पहनी मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी
काजोल और नीसा ने पार्टी में जैसे ही एंट्री ली, तो सबका ध्यान उनकी ओर हो गया। दोनों ने मनीष की ही कस्टम साड़ियों को पहना। जहां काजोल गोल्डन गर्ल बनकर खूब चमकीं, तो नीसा का सिल्वर सेक्विन साड़ी में देसी ग्लैमर देखने को मिला। हालांकि, मां के आगे बिटिया रानी अंदाज फीका साबित हो गया।
ब्लाउज का डिजाइन है शानदार
दोनों मां- बेटी की साड़ियों के रंग भले ही अलग हैं, लेकिन सेक्विन पैटर्न सेम ही है। जिसे उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया। नीसा ट्यूब टॉप स्टाइल मैचिंग चोली में दिखीं, तो काजोल ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जिसकी फ्रंट नेकलाइन को डीप रखा, तो बैक पर उसमें सेंटर में कटआउट बनाया।
जूलरी में नहीं किया कुछ ओवर
जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो नीसा ने डायमंड स्टड पहने और हाथ में ब्रेसलेट भी पेयर किया। वहीं, काजोल भी स्टड पहने दिखीं और साथ में सिल्वर क्लच के साथ इसे फाइनल लुक दिया। जहां खुले बालों में मुस्कुरा- मुस्कुराकर पोज देती नीसा का ग्लैमर दिखाना मां के स्लीक बन और क्लासी रूप के आगे मात खा गया। हमेशा की तरह काजोल ने साड़ी में अपनी देसी से दिल जीता।
लोग कर रहे तारीफ

नीसा और काजोल की फोटोज जब से सामने आई हैं, लोग काजोल की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'OMG नीसा और काजोल बहनें लग रही हैं, काजोल मेरी क्वीन', तो दूसरे ने लिखा, लव काजोल। वहीं, एक ने नीसा की इन दिनों बढ़ती अपीयरेंस को लेकर कहा,' ये लॉन्च करने वाले हैं इसको'। इसके अलावा काजोल के स्टाइल की तारीफे में हार्ट और फायर इमोजी भी कमेंट किए जा रहे हैं।
You may also like
साउथ अफ्रीका ने उलटफेर को टाला, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में दर्ज की जीत
वाराणसी: संघ के पूर्व विभाग संघ चालक प्रो. बिशन किशोर को दी गयी श्रद्धांजलि
डूसू पदाधिकारियों ने की डीयू कुलपति से मुलाकात
सौंदर्या रजनीकांत की नई फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, अभिशन जीविंथ निभा रहे लीड रोल
सीबीआई अदालत ने अंकित चौहान हत्याकांड में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई