जयपुर: बदमाश चाहे कितने ही शातिर दिमाग के हों, वे कुछ ना कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से पकड़ा जाना तय है। पिछले दिनों जयपुर के सिविल लाइंस में रहने वाले एक कारोबारी के घरेलू नौकर ने 32 लाख रुपए नकद और करीब डेढ करोड़ रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली। वारदात के बाद आरोपी घरेलू नौकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन मोबाइल बंद होने और घर नहीं पहुंचने के कारण पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी। दो दिन पहले आरोपी ने एक नया मोबाइल खरीदा। उस मोबाइल में पुरानी सिम डालकर ऑन किया और फिर तुरंत वापस स्विच ऑफ कर दिया। यही गलती उसे भारी पड़ गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पांच साल काम करके छोड़ा, फिर वापस काम पर आयाएडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को भगत वाटिका में रहने वाले सुरेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित कारोबारी के मुताबिक उसके घर में घरेलू नौकर के तौर पर काम करने वाले ग्यारसी लाल ने 29 मार्च की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वह 32 लाख रुपए की नकदी और करीब डेढ करोड़ रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। ज्वेलरी में सोने चांदी के आभूषणों के साथ डायमंड के सेट भी शामिल थे। घरेलू नौकर का नाम ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण बघेल है और वह धौलपुर जिले का रहने वाला है। पिछले कई सालों से वह सुरेश अग्रवाल के घर पर काम कर रहा था। बीच में कुछ महीनों के काम छोड़ दिया और हाल ही में वापस काम पर लगा था। घर जाने के बजाय होटल में काट रहा था फरारीसोडाला थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ग्यासरी राम के घर पर कई बार दबिश दी लेकिन वह घर पर नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि ग्यारसी राम की पत्नी का निधन हो चुका है। वह शराब का आदी है और परिवार वालों से आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है। चूंकि आरोपी ग्यारसी राम के पास चोरी की बड़ी रकम थी। ऐसे में उसे डर था कि अगर परिवार वालों को पता चल गया तो वे इस राशि को छीन सकते हैं। या फिर पुलिस को सूचना देकर पकड़वा सकते हैं। इसी डर की वजह से वह घर जाने के बजाय आगरा पहुंच गया। वहां पर एक होटल में कमरा किराए पर लेकर फरारी काट रहा था। नया मोबाइल खरीद कर स्विच ऑन करते ही एक्टिव हुई पुलिसएक दिन पहले ही आरोपी ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण ने आगरा से एक नया मोबाइल खरीदा। नये मोबाइल को चेक करने के लिए उसमें अपनी पुरानी सिम डाल कर स्विच ऑन किया। करीब दो मिनट बाद ही आरोपी ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया लेकिन एक बार मोबाइल ऑन होते ही पुलिस हरकत में आ गई। सोडाला पुलिस की आगरा पहुंची। जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां तक पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज देखे तो आरोपी की तस्वीर नजर आ गई। पुलिस को सुराग मिल गया था कि वह आगरा में ही छिपा हुआ है। 73 होटल और गेस्ट हाउस खंगाले तो पकड़ा गया आरोपीएडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा ने बताया कि आरोपी की नई तस्वीर मिलने के बाद आगरा के होटल और गेस्ट हाउस खंगालने का फैसला लिया गया। पुलिस की अलग अलग टीमों ने एक ही रात में आगरा के 73 होटल और गेस्ट हाउस खंगाले। रिसेप्शन पर जाकर ठहरने वालों के बारे में जानकारी हासिल की तो श्रीराम होटल में लक्ष्मण बघेल नाम के व्यक्ति के ठहरने की जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी का सारा माल होटल के कमरे में ही मिल गया। पुलिस ने 32 लाख रुपए और डेढ करोड़ रुपए की ज्वैलरी बरामद कर ली।
Next Story

चोरी के बाद काट रहा था फरारी, फिर नौकर की इस गलती ने पुलिस को दिया सुराग, अब काटनी पड़ेगी जेल!
Send Push