मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। टीम इंडिया इस मैच में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। चौथे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई तो तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला। साई सुदर्शन इस सीरीज के पहले मैच में भी खेले थे, लेकिन दोनों पारियों में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। ऐसे में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं अब लगातार तीन मौके पाने वाले करुण नायर को चौथे टेस्ट से बाहर कर सुदर्शन को फिर से मौका दिया गया।
साई सुदर्शन ने भी इस मौके को दोनों हाथों से लपका और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी दमदार खेली। इसके साथ ही साई सुदर्शन ने विदेशी धरती पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में एक बड़ा कमाल भी कर दिया। दरअसल 1296 दिन बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने विदेशी धरती पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
पहले दिन भारत ने बनाए 264 रन
वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहे बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सीरीज में चौथी बार ऐसा हुआ जब टीम इंडिया टॉस हारी। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड की ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई शुरुआत की। इस दौरान पहले के कुछ घंटे में नई गेंद से इंग्लैंड को एक भी विकेट नहीं मिला।
ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं केएल राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे सुदर्शन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अच्छी लय में लग रहे ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए। पहले दिन की समाप्ति टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर खेल रहे थे। इस तरह भारतीय टीम ने 83 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।
साई सुदर्शन ने भी इस मौके को दोनों हाथों से लपका और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी दमदार खेली। इसके साथ ही साई सुदर्शन ने विदेशी धरती पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में एक बड़ा कमाल भी कर दिया। दरअसल 1296 दिन बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने विदेशी धरती पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
पहले दिन भारत ने बनाए 264 रन
वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहे बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सीरीज में चौथी बार ऐसा हुआ जब टीम इंडिया टॉस हारी। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड की ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई शुरुआत की। इस दौरान पहले के कुछ घंटे में नई गेंद से इंग्लैंड को एक भी विकेट नहीं मिला।
ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं केएल राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे सुदर्शन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अच्छी लय में लग रहे ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए। पहले दिन की समाप्ति टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर खेल रहे थे। इस तरह भारतीय टीम ने 83 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।
You may also like
बिहार में फ्री बिजली का गणित, कैसे मुफ्त में मिलेगी 125 यूनिट; जानें पूरा फॉर्मूला
आज का मौसम 25 जुलाई 2025: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के आसार... यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी जमकर बरसेंगे बादल, पढ़िए वेदर अपडेट
PM मोदी ब्रिटेन के जिस राजमहल में पहुंचे, उस 'सैंड्रिंघम पैलेस' में आज तक नहीं गया कोई भारतीय नेता!
संपत्ति ˏ की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सहारा या भारत में रोज़गार बढ़ाने का मौका, फ़्री ट्रेड डील से कौन ज़्यादा फ़ायदे में?