realme GT 8 Pro को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में आने वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया जाएगा। उससे भी बड़ी बात यह है कि realme GT 8 Pro में कंपनी ऐसा फीचर देने जा रही है जो आज से पहले किसी भी फोन में नहीं देखा गया है। realme GT 8 Pro के बैक डिजाइन के साथ लोग खुद इनोवेशन कर पाएंगे। कैमरा बम्प के डिजाइन को बदला जा सकेगा। रियलमी का कहना है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके कैमरा बम्प को स्विच यानी बदला जा सकता है। इस फोन के लिए रियलमी ने रिको इमेजिंग (RICOH IMAGING) के साथ पार्टनरशिप की है। उसके बारे में भी आपको जानना चाहिए।
realme GT 8 Pro कैमरा में क्या खास है रियलमी का कहना है कि उसने realme GT 8 Pro के कैमरों के लिए रिको इमेजिंग (RICOH IMAGING) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी, RICOH GR सीरीज की बेहतरीन फोटोग्राफी खूबियों को स्मार्टफोन फोटोग्राफी में लाना चाहती है। realme GT 8 Pro में खास RICOH GR मोड दिया जाएगा। यह दो फोकल लेंथ- 28mm और 40mm ऑफर करेगा। इसके अलावा, 5 एक्सक्लूसिव RICOH GR टोन कैमरा ऐप में मिलेंगे, ताकि तस्वीरों में पसंद का कलर टोन यूजर्स को मिल सके।
realme GT 8 Pro में प्रोसेसर realme GT 8 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट मिलने वाला है। साथ में हाइपर विजन एआई चिप भी मौजूद होगी ताकि परफॉर्मेंस के साथ-साथ विजुअल प्रोसेसिंग भी उम्दा तरीके से हो पाए। यह फोन 7 हजार एमएएच बैटरी के साथ आने वाला है, जो 120 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
दुनिया का पहला स्विच होने वाला कैमरा बंप realme GT 8 Pro में दुनिया का पहला स्विच होने वाला कैमरा बंप दिया जाएगा। रियलमी ने इसे इंडस्ट्री-फर्स्ट डिजाइन इनोवेशन बताया है। इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन की अपीरियंस को बदल सकेंगे। कैमरा बंप काे बदलकर उसे एक अलग लुक दिया जा सकेगा। फोन के डिजाइन में पेपर जैसा लेदर बैक पैनल है, जिसे रिसाइकल्ड प्लास्टिक और टेक्सटाइल से बनाया गया है। यह फोन दो कलर वेरिएंट- डायरी वाइट और अर्बन ब्लू में आएगा। अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
realme GT 8 Pro कैमरा में क्या खास है रियलमी का कहना है कि उसने realme GT 8 Pro के कैमरों के लिए रिको इमेजिंग (RICOH IMAGING) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी, RICOH GR सीरीज की बेहतरीन फोटोग्राफी खूबियों को स्मार्टफोन फोटोग्राफी में लाना चाहती है। realme GT 8 Pro में खास RICOH GR मोड दिया जाएगा। यह दो फोकल लेंथ- 28mm और 40mm ऑफर करेगा। इसके अलावा, 5 एक्सक्लूसिव RICOH GR टोन कैमरा ऐप में मिलेंगे, ताकि तस्वीरों में पसंद का कलर टोन यूजर्स को मिल सके।
realme GT 8 Pro में प्रोसेसर realme GT 8 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट मिलने वाला है। साथ में हाइपर विजन एआई चिप भी मौजूद होगी ताकि परफॉर्मेंस के साथ-साथ विजुअल प्रोसेसिंग भी उम्दा तरीके से हो पाए। यह फोन 7 हजार एमएएच बैटरी के साथ आने वाला है, जो 120 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
दुनिया का पहला स्विच होने वाला कैमरा बंप realme GT 8 Pro में दुनिया का पहला स्विच होने वाला कैमरा बंप दिया जाएगा। रियलमी ने इसे इंडस्ट्री-फर्स्ट डिजाइन इनोवेशन बताया है। इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन की अपीरियंस को बदल सकेंगे। कैमरा बंप काे बदलकर उसे एक अलग लुक दिया जा सकेगा। फोन के डिजाइन में पेपर जैसा लेदर बैक पैनल है, जिसे रिसाइकल्ड प्लास्टिक और टेक्सटाइल से बनाया गया है। यह फोन दो कलर वेरिएंट- डायरी वाइट और अर्बन ब्लू में आएगा। अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
You may also like

नायका का प्रॉफिट 243% उछला, रेवेन्यू भी 25% ऊपर, अब रॉकेट बनेगा शेयर!

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए

Vastu Tips : बटुए में रखें ये खास चीजें, जेब रहेगी हमेशा भरी और पैसों की तंगी होगी दूर!

शी चिनफिंग ने सीएनएस फूच्येन का निरीक्षण किया

सरकार बनी तो शिक्षा व रोजगार पर रहेगा जोर: राहुल




