नई दिल्ली: पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधान में महिला की एंट्री पर रोक के मामले में दिल्ली के कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का मानना है कि दिल्ली ही नहीं देशभर में भारतीय परिधान पहने लोगों की एंट्री पर बैन स्वीकार नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया पर कपल की शिकायत के विडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संज्ञान लेकर मामले की जांच का जिम्मा मंत्री को दिया था। कपिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझे निर्देश दिया कि इस मामले को देखा जाए। हमने अधिकारियों से बात की, जिसके बाद डीएम और नगर निगम के अधिकारियों ने रेस्टोरेंट संचालकों से बात की।
अब होटल के बार लगाया नोटिस
उन्होंने बताया कि वो परिधान आधारित कोई नीति अब नहीं रखेंगे। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस भी लगा दिया है कि भारतीय परिधान में आने वाले ग्राहकों का स्वागत किया जाएगा। एक तरह से प्रायश्चित करते हुए उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय परिधान में जाने वाली बहनों के लिए विशेष ऑफर भी रखे हैं। इस घटना का विडियो वायरल हुआ तो शुक्रवार को सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
क्या था मामला
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया में गुरुवार शाम को एक विडियो सामने आया, जिसमें कहा जा रहा है कि पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के सामने एक रेस्टोरेंट ने महिला की एंट्री इसलिए रोक दी क्योंकि उन्होंने भारतीय परिधान पहना था। शायद रेस्टोरेंट ने ऐसी नीति बनाई थी कि भारतीय परिधान में नहीं, बल्कि वेस्टर्न परिधान में रेस्टोरेंट में एंट्री होगी।
अब होटल के बार लगाया नोटिस
उन्होंने बताया कि वो परिधान आधारित कोई नीति अब नहीं रखेंगे। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस भी लगा दिया है कि भारतीय परिधान में आने वाले ग्राहकों का स्वागत किया जाएगा। एक तरह से प्रायश्चित करते हुए उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय परिधान में जाने वाली बहनों के लिए विशेष ऑफर भी रखे हैं। इस घटना का विडियो वायरल हुआ तो शुक्रवार को सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
क्या था मामला
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया में गुरुवार शाम को एक विडियो सामने आया, जिसमें कहा जा रहा है कि पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के सामने एक रेस्टोरेंट ने महिला की एंट्री इसलिए रोक दी क्योंकि उन्होंने भारतीय परिधान पहना था। शायद रेस्टोरेंट ने ऐसी नीति बनाई थी कि भारतीय परिधान में नहीं, बल्कि वेस्टर्न परिधान में रेस्टोरेंट में एंट्री होगी।
You may also like
ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हराकर, दर्ज की टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत
9 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'काकोरी कांड' के सौ साल, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्रांतिकारियों को किया याद
सेबी ने मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए एक्सक्लूसिव एआईएफ योजनाओं का प्रस्ताव रखा
अभिनेता रहमान ने श्वेता मेनन का किया समर्थन, आरोपों पर नाराज