Top News
Next Story
Newszop

लाइक्स के लिए जोखिम में डाल रहे जान, रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वाले को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Send Push
अमितेश सिंह, गाजीपुरः रेलवे सुरक्षा पुलिस ने रेल परिसर में सोशल मीडिया रील बनाने वाले एक युवक पर ऐक्शन लिया है। राहुल नाम के युवक पर रेल पटरी पर खतरनाक स्टंट करते हुए अलग-अलग तरह के वीडियो बनाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई रील के कई वीडियो को जांच में शामिल किया था। इन वीडियो में आरोपी कभी रेल की पटरी पर लकड़ी का पटरा रखते दिख रहा है। कभी ट्रेन की पटरी पर दौड़ लगाते हुए रील बनाया हुआ पाया गया। आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी ने जमानियां रेलवे ओवरब्रिज के गार्डर को पकड़ कर झूलने का वीडियो बनाया था। यह वीडियो भी जांच के दौरान रेलवे सुरक्षा पुलिस के हाथ लगा था। आरोप है कि इस युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल के व्यूज को बेहतर करने के चक्कर मे जानलेवा रील बनाई।इससे पहले राहुल के दूसरे साथी चंदन को भी आरपीएफ ने इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अपने साथी के साथ आंकुशपुर स्टेशन के पास रेल पटरी पर लकड़ी का पटरा रखकर बैलेंस बनाने, दोनों ट्रेन के आगे बीच पटरी में दौड़ लगाने के अलावा जमानियां रेलवे ओवरब्रिज के गार्डर को पकड़ कर झूलने का वीडियो रील बनाया हुआ पाया गया है। रेल लाइनों पर हर दिन कुछ न कुछ रखकर रेल को डिरेल करने के प्रयास से जुड़ी घटनाएं आये दिन प्रकाश में आ रहीं हैं गाजीपुर में पिछले दिनों रेल की पटरी पर गिट्टी रखने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आने के समय पर लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक पर रखने की घटना सामने आयी थी। जिससे ट्रेन के इंजन का होज पाइप फट गया था। जिसको लेकर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों मामलों में पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने इस बाबत जानकारियां मीडिया से साझा की।उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के बाद से ही रेलवे पुलिस लगातार सक्रिय थी।जांच के क्रम में सोशल मीडिया पोस्ट को भी खंगालना शुरू किया था।रेल पटरी पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान कुछ वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो की जांच करने पर एक आकुशपुर और एक गाजीपुर के युवक का स्टंट करने का वीडियो रेलवे पुलिस के हाथ लगा था। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने कार्रवाई और कुछ लोगो को अरेस्ट किया है।इसी क्रम में राहुल को आरपीएफ ने अरेस्ट कर जेल भेजा है।
Loving Newspoint? Download the app now