नई दिल्ली: 2008 के मुंबई हमलों ( 26/11 ) के बारे में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पूर्व सलाहकार और मौजूदा प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपनी नई किताब में लिखा है कि जरदारी ने अपने पिछले कार्यकाल में भारत के साथ शांति बहाल करने के इरादे से परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल नहीं करने वाला जो ऑफर दिया था, उसी से पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई ( ISI ) भड़क गई थी और कुछ ही दिनों के अंदर मुंबई हमलों को अंजाम दे दिया गया था।
'जरदारी के बयान से भड़की आईएसआई '
इंडिया टुडे ने बाबर की किताब 'द जरदारी प्रेसिडेंसी:नाउ इट मस्ट बी टोल्ड' के हवाले से रिपोर्ट दी है कि कैसे दिल्ली में एक मीडिया सम्मेलन के दौरान भारतीय पत्रकार करण थापर को दिए एक सैटेलाइट इंटरव्यू में जरदारी ने भारत को परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं करने वाले ऑफर ने 'पाकिस्तानी युद्ध प्रेमियों' को भड़का दिया था।
' नो फर्स्ट यूज के ऑफर से भड़की पाक सेना'
बाबर के अनुसार तब जरदारी ने भारत की एकतरफा घोषित नीति के अनुसार ही यह कहकर कि पाकिस्तान भी परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा, पाकिस्तानी सेना में खलबली मचा दी थी। रिपोर्ट के अनुसार बाबर ने अपनी किताब में लिखा है, 'इंटरव्यू के चार दिनों के अंदर, 26 नवबंर,2008 को बदकारियों ने मुंबई में कई हमले किए जिसमें 166 लोग मारे गए।'
'शांति की सारी उम्मीदों पर पानी फिरा'
बाबर की दलील है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना में मौजूद शक्तिशाली युद्ध प्रेमियों (ISI) की सीधी प्रतिक्रिया थी, ताकि भारत के साथ किसी भी संभावित शांति प्रयासों को रोका जा सके। बाबर का दावा है कि 'इसकी वजह से आने वाले वर्षों में दोनों देश युद्ध के करीब आ गए और शांति की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।'
दावे और तथ्यों में तालमेल का अभाव
लेकिन, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दावों और उपलब्ध तथ्यों में कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा। इसके अनुसार जरदारी ने शांति वाला वह ऑफर 22 नवंबर को दिया था, जबकि आईएसआई की ओर से प्रशिक्षित और बड़े पैमाने पर हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी 21 नवंबर को ही कराची से समुद्री मार्ग से मुंबई को दहशत से दहलाने के लिए रवाना हो चुके थे।
'जरदारी के बयान से भड़की आईएसआई '
इंडिया टुडे ने बाबर की किताब 'द जरदारी प्रेसिडेंसी:नाउ इट मस्ट बी टोल्ड' के हवाले से रिपोर्ट दी है कि कैसे दिल्ली में एक मीडिया सम्मेलन के दौरान भारतीय पत्रकार करण थापर को दिए एक सैटेलाइट इंटरव्यू में जरदारी ने भारत को परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं करने वाले ऑफर ने 'पाकिस्तानी युद्ध प्रेमियों' को भड़का दिया था।
' नो फर्स्ट यूज के ऑफर से भड़की पाक सेना'
बाबर के अनुसार तब जरदारी ने भारत की एकतरफा घोषित नीति के अनुसार ही यह कहकर कि पाकिस्तान भी परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा, पाकिस्तानी सेना में खलबली मचा दी थी। रिपोर्ट के अनुसार बाबर ने अपनी किताब में लिखा है, 'इंटरव्यू के चार दिनों के अंदर, 26 नवबंर,2008 को बदकारियों ने मुंबई में कई हमले किए जिसमें 166 लोग मारे गए।'
'शांति की सारी उम्मीदों पर पानी फिरा'
बाबर की दलील है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना में मौजूद शक्तिशाली युद्ध प्रेमियों (ISI) की सीधी प्रतिक्रिया थी, ताकि भारत के साथ किसी भी संभावित शांति प्रयासों को रोका जा सके। बाबर का दावा है कि 'इसकी वजह से आने वाले वर्षों में दोनों देश युद्ध के करीब आ गए और शांति की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।'
दावे और तथ्यों में तालमेल का अभाव
लेकिन, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दावों और उपलब्ध तथ्यों में कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा। इसके अनुसार जरदारी ने शांति वाला वह ऑफर 22 नवंबर को दिया था, जबकि आईएसआई की ओर से प्रशिक्षित और बड़े पैमाने पर हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी 21 नवंबर को ही कराची से समुद्री मार्ग से मुंबई को दहशत से दहलाने के लिए रवाना हो चुके थे।
You may also like

तेजस्वी यादव की अपील, बिहार का भविष्य आपके वोट से तय होगा

बम की धमकी के बाद इंफाल एयरपोर्ट को खाली कराया, मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ ने जांचीं तैयारियां

Home Guard Bharti 2025: इस राज्य में होमगार्ड पदों पर निकली सैकड़ों वैकेंसी, 7वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

आज जोˈ बताने जा रहे है वो जरूर पढ़े क्योंकि स्वयं के नाख़ून देखने से आप जान जाओगे की कौन सा रोग है शेयर जरूर करे﹒

QUAD अब मर गया! चीन हर हाल में 2030 के बाद करेगा हमला, भारत के पास तैयारी के लिए सिर्फ 5 साल... एक्सपर्ट ने दी चेतावनी




