नई दिल्ली: वायुसेना से लेकर आर्मी तक भारतीय सुरक्षाबलों ने हर तरफ से मोर्चा संभाल रखा है। भारतीय सेना पाकिस्तान की हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पड़ोसी मुल्क मिसाइल और ड्रोन्स से हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसके हमलों को नाकाम कर रही है।इस बीच अमेरिका का बड़ा बयान आया है। अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के संघर्ष में वह बीच में नहीं आएगा। अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर सकता है, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं कह सकता। 'संघर्ष में अमेरिका का कोई काम नहीं'भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष में मूल रूप से उनका कोई काम नहीं है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संघर्ष में तनाव कम होते हुए देखना चाहता है, लेकिन यह मूल रूप से अमेरिका का काम नहीं है। जम्मू में सुनी गई धमाकों की आवाज जंग में शामिल नहीं होगा अमेरिका- वेंसअमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका जो कर सकता है, वह यह है कि दोनों देशों के बीच थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाए। लेकिन अमेरिका ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा है, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि जेडी वेंस पहले से ही कहते आए हैं कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय संघर्षों से दूर रहना चाहिए।
You may also like
गुरु का धनु राशि में परिवर्तन, 13 मई से सातवे आसमान को छुएगा इन 3 राशियों का भाग्य, मिलेगी खुशखबरी
CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, यहां पर देखें अपना नतीजा
OMG! Trump को गिफ्ट में शाही परिवार से मिलेगा ₹3400 करोड़ का प्लेन, कतर दे रहा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट; जानें डिटेल्स
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: स्थानीय सामग्री पर जोर
Sunny Leone: Family First in Her Journey of Fame