Top News
Next Story
Newszop

Simple Energy ने कर दिया कमाल! बैटरी के साथ ही मोटर पर दे दी 8 साल की वॉरंटी, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों की चांदी

Send Push
Simple One Electric Scooters In India: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वालीं कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के फायदे ऑफर करती है और इस कोशिश में सिंपल एनर्जी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि कस्टमर की चांदी हो गई है। जी हां, सिंपल एनर्जी ने अपने पॉपुलर स्कूटर सिंपल वन और सिंपल डॉट वन की बैटरी के साथ ही मोटर पर भी 8 साल की वॉरंटी देकर इंडस्ट्री में बेंचमार्क स्थापित कर दिया है।सिंपल एनर्जी देश की पहली कंपनी हो गई है, जिसने 8 साल या 60 हजार किलोमीटर तक की वॉरंटी अपने पेटेंटेड मोटर पर दी है। साथ ही बैटरी पर भी 8 साल की वॉरंटी है। ग्राहकों की संतुष्टि और बैटरी के साथ ही मोटर से जुड़ीं उनकी चिंताओं को कम करने के लिए यह फैसला किया गया है। सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार का कहना है कि हमें इंडस्ट्री में पहली बार अपने प्रोडक्ट के मोटर पर 8 साल की वॉरंटी देकर खुशी हो रही है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फ्यूचर को बेहतर करने की दिशा में हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। image बैटरी की सेफ्टी पर खास जोरलोगों में अब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की सेफ्टी को लेकर चिंता है और ऐसे में सिंपल एनर्जी का दावा है कि उनके स्कूटर में लगी बैटरी में अडवांस्ड थर्मल डिजाइन, वाइब्रेशन मीट्रिक्स और केमिकल स्टेक्स इसकी लाइफ और परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं। हर एक बैटरी पैक बैटरी मैकेनिजम के 7 लेयर में है, जिसे कंपनी ने इन-हाउस पेटेंटेड टेक्नॉलजी से लैस किया है। सिंपल वन की प्राइस और रेंजआपको बता दें कि सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल उतारे हैं, जिनमें सिंपल वन (Simple One) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1,66,064 रुपये से शुरू होती है। 134 किलोग्राम वजनी इस स्कूटर में 5 Kwh की बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज में 212 km तक की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है। image सिंपल डॉट वन की कीमत और खासियतसिंपल डॉट वन (Simple Dot One) इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1,45,499 रुपये है। 126 किलोग्राम वजनी इस स्कूटर में 3.7 Kwh की बैटरी लगी है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 151 किलोमीटर की है। सिंपल डॉट वन की टॉप स्पीड 105 kmph की है। आपको बता दें कि सिंपल एनर्जी ने अब तक देशभर में कुल 7 स्टोर खोले हैं, जो कि बेंगलुरु, गोवा,. पुणे और कोच्चि में स्थित हैं।
Loving Newspoint? Download the app now