Next Story
Newszop

50000 का बिल बकाया था, कट गया कनेक्शन, नाराज युवक पहुंचा बिजली घर और फिर जो हुआ...

Send Push
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां एक युवक के ऊपर 50 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था। बिजली विभाग ने दो दिन पहले उसके घर का कनेक्‍शन काट दिया। गुस्‍से में युवक बिजली घर पहुंचा और वहां फांसी का फंदा लगाकर जान दे देने की कोशिश की। कर्मचारियों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना तुगलक कम्हेड़ा बिजली घर में हुई। पुरकाजी इलाके का रहने वाला युवक अपने घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने से गुस्सा था। उसके घर पर 50,000 रुपये का बिजली बिल बकाया था। इसी वजह से विद्युत विभाग ने दो दिन पहले उसका कनेक्शन काट दिया था। गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। कर्मचारियों ने उसे फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। बिजली विभाग में मचा हड़कंपघटना के समय बिजली घर के कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने युवक को फांसी के फंदे पर लटका देखा। तुरंत उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा। इस तरह कर्मचारियों की सतर्कता से युवक की जान बच गई। वीडियो सामने आने के बाद बिजली विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now