कराची: आईपीएल 2025 में सोमवार को एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से हरा दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का एक्शन जारी है। लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स के सामने पेशावर जाल्मी थी। अब तक पीएसएल में एकतरफा मुकाबला हो रहा था। लेकिन कराची और पेशावर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरी ओवर में मैच का नतीजा निकला। कप्तान बाबर की धीमी पारीपीएसएल के इस सीजन में बाबर आजम का बल्ला अभी तक शांत था। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ तीन रन बनाए थे। अपने चौथे मैच में उनके बल्ले से रन निकले लेकिन इसका वह काफी स्लो थे। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने 41 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। हालांकि पिच भी बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। उनकी टीम पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए। अंत में 13 गेंदों पर अल्जारी जोसेफ ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह को 3-3 विकेट मिले। आखिरी ओवर में कराची जीतीकराची किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। टिम सेफर्ट पहली ही गेंद पर ल्यूक वुड का शिकार बो गए। फॉर्म में चल रहे जेम्स विंस भी फेल रहे। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने फिफ्टी तो लगाई लेकिन खुलकर नहीं खेल पाए। 47 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद वॉर्नर आउट हुए। इसके बाद मैच फंस गया। आखिरी ओवर में जीत के लिए कराची को 9 रन चाहिए थे। हुसैन तलात के खिलाफ खुशदिल शाह ने पहली गेंद पर चौका मारा। फिर उन्होंने एक रन लिया। तीसरे गेंद पर चौका मारकर हसन अली ने अपनी टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। दो विकेट लेने वाले खुशदिल शाह 17 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में कराची की यह तीसरी जीत है और टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं पेशावर को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। 4 मैचों में टीम तीन हार चुकी है। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
You may also like
'ट्रंप के साथ टैरिफ डील हुई तो भारी पड़ेगी', चीन की दूसरे देशों को खुली धमकी
आज बन रहा नक्षत्रो का बहुत ख़ास योग ये 4 राशि वाले लोग पाएंगे हर बीमारी और कलेश से छुटकारा
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे
क्या रूस-यूक्रेन शांति समझौता अंततः हो पायेगा? राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से सकारात्मक संकेत
जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ι