आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में ऊंची उड़ान भरी है। शुक्रवार को लाखों में सिमटने वाली इन दोनों ही फिल्मों ने शनिवार के बाद रविवार को भी करोड़ में कमाई की है। लेकिन सोमवार से वीकडेज में इनकी हालत फिर से पतली होने के आसार हैं। दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की तेलुगू-हिंदी फिल्म 'जटाधरा' पहले वीकेंड में ही हांफती दिख रही है। खासकर, इमरान हाशमी और यामी गौतम धर की 'हक' के मुकाबले इसकी कमाई की रफ्तार पस्त दिख रही है। जबकि ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' भी 39 दिनों में अब थककर चूर हो गई है।
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म शाहबानो केस पर बनी 'हक' है, इसने ओपिनंग डे (1.75 करोड़) पर धीमी शुरुआत भले की हो, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के बूते वीकेंड में कमाई में तगड़ा उछाल आया है। रविवार को 'हक' ने देश में 3.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। दूसरी सबसे अधिक कमाई परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने की है। इसने रिलीज के 10वें दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि प्रभास की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' ने 5 भाषाओं में महज 74 लाख रुपये का कारोबार किया है।
'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
Sacnilk के मुताबिक, बीते शुक्रवार को 'हक' के साथ ही रिलीज हुई ' जटधरा' मुश्किल दौर से गुजर रही है। तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज के बावजूद सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर यह हॉरर-थ्रिलर दर्शकों को रिझाने में नाकाम दिख रही है। पहले और दूसरे दिन इसने एक बराबर 1.07 रुपये की कमाई की। जबकि रविवार को तीसरे दिन छुट्टी के बावजूद बिजनस में बहुत उछाल नहीं दिखा। तीसरे दिन 'जटाधरा' ने 1.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह तीन दिनों में यह फिल्म 3.31 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। जबकि इसका बजट 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की 5वीं फिल्म 'थामा' लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक अपना बजट नहीं निकाल पाई है। मेकर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को सफल बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 140 करोड़ के बजट में बनी 'थामा' ने 20 दिनों में देश में 131.05 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। रविवार को इसकी कमाई में उछाल जरूर आया है, लेकिन यह सोमवार से वीकडेज में भी कायम रहेगा इसको लेकर संशय है। इसी शुक्रवार को आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए थे। जबकि शनिवार को 1.50 करोड़ और अब रविवार को 1.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20 दिनों में 181.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस वक्त ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के अलावा, जिस एक फिल्म ने वाकई सफलता का स्वाद चखा है, वह मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी 'एक दीवाने की दीवानियत' है। इस फिल्म को कम बजट (25 करोड़) का फायदा मिला है। 20 दिनों में इसने देश में 74.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बीते शुक्रवार को इसकी कमाई भी लाखों (75 लाख) में सिमट गई थी। जो शनिवार को बढ़कर 1.25 करोड़ रुपये और अब रविवार को 1.50 करोड़ रुपये रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर इस रोमांटिक-ड्रामा ने वर्ल्डवाइड 104.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39
ऋषभ शेट्टी की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'कांतारा चैप्टर 1' अब थककर चूर हो गई है। यह लाजिमी भी है, क्योंकि सिनेमाघरों में एक महीने से अधिक का वक्त बिताने के अलावा अब यह OTT पर भी रिलीज हो चुकी है। हालांकि, बावजूद इसके इसने रविवार को 39वें दिन देश में 78 लाख रुपये का कारोबार किया है। साल 2025 की इस सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ने देश में 618.78 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 848.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है। जबकि इसका बजट सिर्फ 125 करोड़ रुपये है।
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म शाहबानो केस पर बनी 'हक' है, इसने ओपिनंग डे (1.75 करोड़) पर धीमी शुरुआत भले की हो, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के बूते वीकेंड में कमाई में तगड़ा उछाल आया है। रविवार को 'हक' ने देश में 3.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। दूसरी सबसे अधिक कमाई परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने की है। इसने रिलीज के 10वें दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि प्रभास की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' ने 5 भाषाओं में महज 74 लाख रुपये का कारोबार किया है।
'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
Sacnilk के मुताबिक, बीते शुक्रवार को 'हक' के साथ ही रिलीज हुई ' जटधरा' मुश्किल दौर से गुजर रही है। तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज के बावजूद सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर यह हॉरर-थ्रिलर दर्शकों को रिझाने में नाकाम दिख रही है। पहले और दूसरे दिन इसने एक बराबर 1.07 रुपये की कमाई की। जबकि रविवार को तीसरे दिन छुट्टी के बावजूद बिजनस में बहुत उछाल नहीं दिखा। तीसरे दिन 'जटाधरा' ने 1.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह तीन दिनों में यह फिल्म 3.31 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। जबकि इसका बजट 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की 5वीं फिल्म 'थामा' लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक अपना बजट नहीं निकाल पाई है। मेकर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को सफल बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 140 करोड़ के बजट में बनी 'थामा' ने 20 दिनों में देश में 131.05 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। रविवार को इसकी कमाई में उछाल जरूर आया है, लेकिन यह सोमवार से वीकडेज में भी कायम रहेगा इसको लेकर संशय है। इसी शुक्रवार को आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए थे। जबकि शनिवार को 1.50 करोड़ और अब रविवार को 1.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20 दिनों में 181.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस वक्त ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के अलावा, जिस एक फिल्म ने वाकई सफलता का स्वाद चखा है, वह मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी 'एक दीवाने की दीवानियत' है। इस फिल्म को कम बजट (25 करोड़) का फायदा मिला है। 20 दिनों में इसने देश में 74.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बीते शुक्रवार को इसकी कमाई भी लाखों (75 लाख) में सिमट गई थी। जो शनिवार को बढ़कर 1.25 करोड़ रुपये और अब रविवार को 1.50 करोड़ रुपये रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर इस रोमांटिक-ड्रामा ने वर्ल्डवाइड 104.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39
ऋषभ शेट्टी की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'कांतारा चैप्टर 1' अब थककर चूर हो गई है। यह लाजिमी भी है, क्योंकि सिनेमाघरों में एक महीने से अधिक का वक्त बिताने के अलावा अब यह OTT पर भी रिलीज हो चुकी है। हालांकि, बावजूद इसके इसने रविवार को 39वें दिन देश में 78 लाख रुपये का कारोबार किया है। साल 2025 की इस सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ने देश में 618.78 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 848.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है। जबकि इसका बजट सिर्फ 125 करोड़ रुपये है।
You may also like

थम गया 'अभिनय', लिवर की बीमारी से पीड़ित तमिल अभिनेता का 44 साल की उम्र में निधन

बाप नेˈ खोली शराब की दुकान, ग्राहकों को लालच के लिए ऑफर में दी बेटी, लग गई ग्राहकों की लाइन﹒

UP बोर्ड 10वीं विज्ञान परीक्षा 2026: डेटशीट और सैंपल पेपर जारी

जरूरतमंद को मिलेगा आवास, बिटिया की शादी में भी होगी मदद: मुख्यमंत्री

मेट्रो सिटी से अलग अब 9 नए उभरते बाजार कॉरपोरेट माइग्रेशन को दे रहे बढ़ावा




