Next Story
Newszop

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बढ़ा कद, मिल गई जय शाह की गद्दी!

Send Push
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर लगातार फ्लॉप हो रहे पाकिस्तान को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी को अब एशियन क्रिकेट में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। मोहसिन इस पद पर आईसीसी के प्रमुख जय शाह की जगह लेंगे। जय शाह ने साल 2021 में इस पद को संभाला था। पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का हेड जरूर नियुक्त किया गया है, लेकिन उनके कार्यकाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब रही है। इस कारण अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स मोहसिन नकवी को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि मोहसिन नकवी पीसीबी के साथ एशियन क्रिकेट की जिम्मेदारी को कैसे संभालते हैं। एशिया कप का आयोजन भारत के पास हैबता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। इस टूर्नानेंट में भारत समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि एसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद मोहसिन नकवी बीसीसीआई के रास्ते में अड़ंगा डालने का काम कर सकते हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी थी। इस कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में खेला गया था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी एशिया कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने में आना-कानी कर सकता है। एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए अभी शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है, लेकिन मोहसिन नकवी के अध्यक्ष बनने के बाद अब वो ही एशियाई क्रिकेट की बागडोर को संभालेंगे यह तय हो चुका है।
Loving Newspoint? Download the app now