अगली ख़बर
Newszop

5000 रुपये दो नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा... संभल में नकली पिस्टल के साथ फेक पुलिस वाले ने कारोबारी को धमकाया, फिर...

Send Push
सुनील मिश्रा, संभल: यूपी के संभल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नटवर लाल खाकी वर्दी पुलिस की धारण किए और कमर में नकली पिस्टल लगाकर कबाड़ के गोदाम पर कारोबारी के यहां आ धमका। जहां धमकाने लगा कि तुम लोग कबाड़ का काम बिना पुलिस की परमिशन के कर रहे हो। उल्टे सीधे केस बनाकर एनकाउंटर कर दूंगा। इस बीच उक्त नकली पुलिस वाले ने पांच हजार की डिमांड की, लेकिन 500 रुपये में मान गया। रुपये लेने के बाद बाइक स्टार्ट कर चलने लगा, तभी कारोबारी को शक हुआ कि पांच हजार की डिमांड कर मात्र 500 में ये पुलिस वाला मान गया, जब वहां मौजूद अन्य कारोबारियों ने उसे रोकते हुए पूछताछ की, तो वह डर गया और उसकी पोल खुल गई। लोगों ने उसे दबोच लिया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

संभल कोतवाली क्षेत्र के गय्यूर अहमद पुत्र मकबूल निवासी मोहल्ला चौधरी सराय ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, गय्यूर अहमद चौधरी सराय स्थित प्लास्टिक के कबाड़ का कारोबार करते हैं। गुरुवार को जब वो अपने प्लास्टिक के गोदाम पर बैठे थे, तभी एक शख्स पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर पहुंचा। खाकी वर्दी पर उत्तर प्रदेश पुलिस के बैच लगे हुए थे और नेमप्लेट पर विशनु बाबू नाम के ऊपर 192501248 लिखा हुआ था। जिसके ठीक ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो लगा हुआ था। इतना ही नहीं कमर से डोरी में पिस्टल लगी हुई थी।

वहां पहुंचा पुलिसकर्मी ने कारोबारी को धमकाते हुए बोला कि तुम लोग बिना परमिशन के कबाड़ का काम करते हो। पुलिस से परमिशन नहीं लोगे तो जेल भेज दूंगा। इस बीच उस शख्स ने पिस्टल दिखाते हुए धमकी दी कि उल्टे-सीधे केस में फंसाकर एनकाउंटर कर दूंगा। यदि तुम लोगों को अपनी जान की खैरियत चाहिए तो मुझे अभी पांच हजार रुपये देने पड़ेंगे। कारोबारी भयभीत हो गया और अनुनय-विनय करने पर 500 रुपये जेब से निकालकर दिए। नकली पुलिस वाले ने 500 रुपये लेते हुए रख लिए। साथ ही कहा कि इस बार छोड़ दे रहा हूं, लेकिन आइंदा पूरे पैसे देने होंगे। इसके बाद अपनी बाइक स्टार्ट कर चलने लगा। इसी दौरान आस-पड़ोस के अन्य कारोबारी आ गए और सोचने लगे कि पांच हजार की डिमांड कर इतने कम पैसे लेकर यह पुलिस वाला क्यों जाने लगा और मान गया।

शक होने पर लोगों ने उसे रोक लिया और पूछताछ की तो पोल खुल गई। मौजूद लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया। साथ ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया। जहां सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल लिया कि वो नकली पुलिस वाला है। संभल पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। हालांकि, बताया ये भी जाता है कि ये नकली पुलिस वाले शख्स पर पहले भी कानूनी कार्रवाई उत्तराखंड में की जा चुकी है और इसके बाद फिर यह इधर-उधर पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखा कर अवैध वसूली करने लगा। फिलहाल पुलिस अभी आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें