कबीर खान और राजन कपूर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 'रंगीन' का ट्रेलर और रिलीज डेट सामने आ चुकी है।इसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। 1 मिनट 34 सेकेंड यह सीरीज इंडिया समेत 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में 25 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि इसा ट्रेलर देखकर कहीं न कहीं आपको 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' की याद आएगी।
'रंगीन' को अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी ने लिखा और बनाया है, जबकि निर्देशन कोपाल नैथानी और प्रांजल दुबे ने किया है। ट्रेलर में विनीत सिंह के किरदार का नाम आदर्श है, जिनकी सीधी-सादी दिखने वाली जिंदगी में मचने वाली हलचल की मजेदार झलक दिखाई गई है। कहानी की शुरुआत होती है जब आदर्श को अपनी पत्नी नैना के धोखे का पता चलता है, और यहीं से उसकी जिंदगी एक ऐसी दिशा में बढ़ती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सही-गलत, पहचान और उलझे हुए जज्बातों की इस कहानी में आदर्श, जो एक सीधा-सादा और उम्रदराज आदमी है, वो बदला लेने की एक मजेदार लेकिन दिल को छू जाने वाले सफर पर निकल पड़ता है।
'रंगीन' सीरीज पर बोले विनीत सिंह विनीत कुमार सिंह ने कहा, 'आदर्श का किरदार मुझे पहली ही बार में इंसानी लगा, जिसकी अपनी कमजोरियां हैं, जो उलझनों से भरा है, लेकिन दिल से सच्चा है। 'रंगीन में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये थी कि मुझे ऐसे इंसान को निभाने का मौका मिला, जो धोखे और खुद पर शक के तूफान से गुजरता है, वो भी बिना मेलोड्रामा के, बल्कि सादगी, ह्यूमर और अंदर से आने वाली गंभीरता के साथ। इस कहानी में एक कच्ची सच्चाई है, जो इसे मजेदार भी बनाती है और दिल को छू जाने वाला भी।'
'रंगीन' सीरीज में राजश्री देशपांडे का किरदार
सीरीज में नैना का किरदार निभा रहीं राजश्री देशपांडे ने कहा, 'रंगीन सिर्फ एक उलझे हुए रिश्तों की कहानी नहीं है, ये हमारे दिल और दिमाग में छुपी जटिलताओं का आईना है। मुझे नैना की तरफ खींचने वाली बात थी उसका बिना माफी मांगे अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ना, चाहत के लिए, अपने मतलब के लिए, उन सीमाओं से बाहर जाने के लिए, जिनमें उसे बांधा गया था। ये औरतों को सिर्फ लेबल में नहीं बांधता बल्कि उन्हें उलझा हुआ, तलाश में और पूरी तरह इंसानी रहने देता है।'
'रंगीन' को अमरदीप गलसिन और आमिर रिजवी ने लिखा और बनाया है, जबकि निर्देशन कोपाल नैथानी और प्रांजल दुबे ने किया है। ट्रेलर में विनीत सिंह के किरदार का नाम आदर्श है, जिनकी सीधी-सादी दिखने वाली जिंदगी में मचने वाली हलचल की मजेदार झलक दिखाई गई है। कहानी की शुरुआत होती है जब आदर्श को अपनी पत्नी नैना के धोखे का पता चलता है, और यहीं से उसकी जिंदगी एक ऐसी दिशा में बढ़ती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सही-गलत, पहचान और उलझे हुए जज्बातों की इस कहानी में आदर्श, जो एक सीधा-सादा और उम्रदराज आदमी है, वो बदला लेने की एक मजेदार लेकिन दिल को छू जाने वाले सफर पर निकल पड़ता है।
'रंगीन' सीरीज पर बोले विनीत सिंह विनीत कुमार सिंह ने कहा, 'आदर्श का किरदार मुझे पहली ही बार में इंसानी लगा, जिसकी अपनी कमजोरियां हैं, जो उलझनों से भरा है, लेकिन दिल से सच्चा है। 'रंगीन में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये थी कि मुझे ऐसे इंसान को निभाने का मौका मिला, जो धोखे और खुद पर शक के तूफान से गुजरता है, वो भी बिना मेलोड्रामा के, बल्कि सादगी, ह्यूमर और अंदर से आने वाली गंभीरता के साथ। इस कहानी में एक कच्ची सच्चाई है, जो इसे मजेदार भी बनाती है और दिल को छू जाने वाला भी।'
'रंगीन' सीरीज में राजश्री देशपांडे का किरदार
सीरीज में नैना का किरदार निभा रहीं राजश्री देशपांडे ने कहा, 'रंगीन सिर्फ एक उलझे हुए रिश्तों की कहानी नहीं है, ये हमारे दिल और दिमाग में छुपी जटिलताओं का आईना है। मुझे नैना की तरफ खींचने वाली बात थी उसका बिना माफी मांगे अपनी ख्वाहिशों के लिए लड़ना, चाहत के लिए, अपने मतलब के लिए, उन सीमाओं से बाहर जाने के लिए, जिनमें उसे बांधा गया था। ये औरतों को सिर्फ लेबल में नहीं बांधता बल्कि उन्हें उलझा हुआ, तलाश में और पूरी तरह इंसानी रहने देता है।'
You may also like
'जस्सी भाई तो खेलेंगे..', मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खलने पर दिया बड़ा अपडेट
केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बिहार : जदयू को झटका, पूर्व विधान पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन
पिछले साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान`
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार