अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 4 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में ज्यादा गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है। साथ ही धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने के आसार जताए गए हैं। इसकी वजह से आगामी दिनों में प्रदेश में दिन और रात के समय गर्मी और बढ़ सकती है। हालांकि 8 अप्रैल से प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। प्रदेश में 8 और 9 अप्रैल को बारिश हो सकती है। गुरुवार को सबसे ज्यादा आगरा ताज में 39.6℃ अधिकतम तापमान और कानपुर ग्रामीण में 22℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।प्रदेश में 4 अप्रैल को मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान बारिश और तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर राज्य भर में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यहां 24 घंटों के दौरान मामूली गिरावट की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बहराइच, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50°C के बीच रहने की संभावना है। वहीं 5, 6 और 7 अप्रैल को भी मौसम बिल्कुल साफ रह सकता है। लेकिन 8 अप्रैल से मौसम फिर बदल सकता है। 8 तारीख को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का आसार जताया गया है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। लखनऊ में 18℃ न्यूनतम और 38.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
You may also like
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबन्धन विभाग की समीक्षा की
राज्य के प्रथम इन्टेंसिव केयर शैल्टर में भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी से मुक्त बच्चे सीख रहे, आखर ज्ञान
इंदौरः बुजुर्ग ने पत्नी को कैंची मारकर की पत्नी की हत्या, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
इंदौर नगर निगम का आठ हजार करोड़ रुपये का बजट पास, 10 घंटे चली चर्चा
भाषा और साहित्य को समझने में मददगार साबित होगी अन हेअरड मेलोडीज : डॉ० सर्वेश