सीकर : खाटू श्याम भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व विख्यात खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों की सूचना दी गई है कि सात अप्रैल को खाटू मंदिर श्याम प्रभु के आम दर्शन नहीं हो पायेंगे। यह बीते सात दिनों के भीतर दूसरा मौका होगा जब मंदिर में आम दर्शनार्थ बंदी का एलान किया गया है। 7 अप्रैल को खाटू श्याम मंदिर में श्याम प्रभु की विशेष सेवा एवं तिलकश्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को खाटू श्याम मंदिर में श्याम प्रभु की विशेष सेवा एवं तिलक होगा। लिहाजा 6 अप्रैल की रात दस बजे से 7 अप्रैल की शाम 5 बजे तक श्याम भक्तों के लिए पट बंद रहेंगे। ऐसे में इस दौरान श्याम प्रेमियों को खाटू बाबा के दर्शन नहीं हो पायेंगे। श्याम प्रेमियों से कहा गया है कि अगर सात अप्रैल को खाटू आ रहे है तो इस हिसाब से कार्यक्रम बनाए ताकि आपकों खाटू श्याम धणी के दर्शन करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े। इससे 7 दिन पहले भी विशेष सेवा, पूजा तिलक और श्रृंगार के कारण बंदसात दिन पहले 29 मार्च, शनिवार रात 10 बजे से लेकर 30 मार्च, रविवार शाम 5 बजे तक खाटू श्याम प्रभु की विशेष सेवा, पूजा, तिलक और श्रृंगार कार्यक्रम को लेकर हीमंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए पूरी तरह बंद रखें गए थे। तब लगातार बीस घंटे तक दर्शन नहीं हुए थे। अब भी 7 को 5 बजे बाद होंगे खाटू बाबा के भव्य श्रृंगार के दर्शन होंगे। श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा और तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभु के दर्शन 6 अप्रैल को रात 10 बजे से 7 अप्रैल को शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इस समय अवधि में मंदिर के पट बंद रहेंगे और भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे। बाबा का भव्य श्रृंगार बाद सात अप्रैल को शाम पांच बजे बाद पट खोले जाएंगे तभी दर्शन शुरू होंगे। श्याम भक्तों को सलाहश्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को गंभीरता से लें और अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहले से तैयारी करें। खाटू श्याम बाबा के दर्शन का आनंद तभी पूरा होगा, जब आप बिना किसी असुविधा के उनके चरणों में हाजिरी लगा सकें। तो इसी के मद्देनजर खाटू पहुंचने और दर्शन करने अपनी योजना बनाएं ताकि बाबा के दर्शन के लिए सही समय पर पहुंचें।
You may also like
दुनिया के कुछ ऐसे रहस्य, जिसपर से आजतक नहीं उठ सका पर्दा ⁃⁃
6 जनवरी से उत्तराखंड में लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड! प्रशासन की तैयारी पूरी ⁃⁃
मुझे मत छुओ' कहता रहा ड्राइवर और पीटती रही महिला यात्री; वीडियो हो गया वायरल ⁃⁃
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ⁃⁃
घर में पाल रखे थे शेर, फिर जंगली जानवर ने दिखाया रंग, मालकिन के सामने ही खा गया बेटा! ⁃⁃