अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान: फलोदी हादसे में मृतकों को मिलेगी राहत,जानें कैसे बनी बात और कितना मिलेगा मुआवजा

Send Push
जोधपुर: राजस्थान प्रदेश के जोधपुर में स्थित फलौदी में हुए टेंपो ट्रेवलर हादसे के पीड़ितों को राहत देने वाली खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने फलोदी टेंपो ट्रेवलर हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार हर मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि जैसलमेर टेंपो ट्रेवलर हादसे की तरह फलोदी टेंपो ट्रेवलर दुर्घटना के पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।




दस-लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा

इधर, जिला प्रशासन ने बताया कि प्रत्येक मृतक को दस-लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। तीन या अधिक मृतक एक ही परिवार के होने पर अधिकतम 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। गंभीर घायलों को 2 लाख और सामान्य घायल को 1 लाख दिए जाएंगे। सरकार ने घटना की जांच की घोषणा की। इसके साथ ही अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरना समाप्त हो गया।


जाने क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि जोधपुर के फलौदी क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक में जा टकराई। इस जोरदार टक्कर के चलते भीषण हादसे में 15 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर बैठे थे। घटना पर सीएम भजनलाल ,जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेताओं ने संवेदना व्यक्त की थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें