खगड़िया: बिहार में इन दिनों नेताओं के रिश्तेदारों पर बेखौफ अपराधी लगातार हमले कर रहे हैं। अभी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि खगड़िया से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक खगड़िया में जेडीयू के विधायक पन्नालाल के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के जयप्रभा नगर के पास हुई है। जहां जेडीयू के जिला महासचिव और विधायक के भांजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिर में मारी गोलीघटना को उस समय अंजाम दिया गया जब कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में आए लोगों ने कौशल सिंह को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जब तक उनको अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार बालो ने कौशल सिंह के हत्या का आरोप अपने भाई पर ही लगाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी- डीएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे है। पारिवारिक विवाद का मामलामृतक कौशल सिंह के बेटे नीतीश कुमार का कहना है कि आपसी दुश्मनी के कारण उनके चाचा ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। बताते चले कि कौशल सिंह जेडीयू विधायक पन्नालाल पटेल के रिश्ते में भगिना लगते हैं। खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। जो लोग भी घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
ब्लैक टिकट से डेविड धवन की फिल्म में रोल तक, कुछ ऐसा रहा मनीष पॉल का सफर
नेपाल : स्कूल शिक्षा विधेयक का मुद्दा, प्रदर्शनकारी शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए बुलाया गया संसद सत्र
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध, व्यापार समझौते से भारत को होगा फायदा : मार्क मोबियस
संभल सांसद के घर में नव निर्माण पर 23 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी फैसला: एसडीएम वंदना मिश्रा
हमारा लक्ष्य है दिल्ली की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें: पंकज कुमार सिंह