Next Story
Newszop

आखिर क्या बला है एडेड शुगर, क्यों पहुंचाती है शरीर को नुकसान, जानें एक्सपर्ट से

Send Push

जब हेल्थ की बात आती है तो डाइट में से सबसे पहले लोग शुगर को कट कर देते हैं। क्योंकि यह कई बीमारियों की जड़ मानी जाती है। ऐसा नहीं है कि अगर आप सीमित मात्रा में या कम चीनी का सेवन करते हैं तो भी आप बीमारियों की चपेट में नहीं आ सकते हैं, लेकिन बहुत अधिक मात्रा में चीनी का सेवन कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुड़ा हुआ है।

और, इस बात की पूरी संभावना है कि आप रोजाना अनजाने में बहुत ज्यादा चीनी खा रहे हैं, एडेड शुगर के जरिए। बता दें नेचुरल शुगर युक्त होल फूड्स का सेवन करना ठीक है, क्योंकि पौधों से मिलने वाले खाद्य पदार्थों में फाइबर, आवश्यक खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भी अधिक मात्रा में होते हैं, और डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोटीन और कैल्शियम भी होता है।

हार्वर्ड के मुताबिक, फलों, सब्जियों और साबुत अनाज का अधिक सेवन मधुमेह, हृदय रोग और कुछ कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है। लेकिन समस्या तब उत्पन्न होती है, जब आप बहुत अधिक मात्रा मे एडेड शुगर कंज्युम करते हैं। लेकिन ये एडेड शुगर होता क्या है और ये सेहत के लिए हानिकारक क्यों है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

Photo- Freepik


क्या होती है एडेड शुगर? image

एडेड शुगर से तात्पर्य उन शुगर्स और सिरप से है, जिन्हें फूड प्रोडक्ट्स और पेय पदार्थों में मिठास और टेक्सचर बढ़ाने और शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए शामिल किया जाता है। यह फलों,सब्जियों और डेयरी में पाई जाने वाली प्राकृतिक चीनी से अलग होती है।

अगर आप बहुत अधिक मात्रा में एडेड शुगर का सेवन करते हैं तो इससे हाई बीपी, सूजन, वेट गेन, डायबिटीज और फैटी लिवर डिजीज जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जो कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक के बढ़ते जोखिम से जुड़े हुए हैं।


किन फूड्स और बेवरेज में एडेड शुगर होती है? image

निम्नलिखित खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में अतिरिक्त चीनी होती है-

-रेगुलर सॉफ्ट ड्रिंक्स

-रेगुलर सोडा

-मीठी चाय और कॉफी

-एनर्जी ड्रिंक्स

-फ्रूट ड्रिंक्स

-कैंडी

-आइसक्रीम

-मीठी दही

-फ्लेवर्ड या मीठा दूध

-ब्रेकफास्ट सीरियल्स और बार्स


एडेड शुगर के नुकसान क्या हैं? image

आप डेली ऐसे कई फूड्स या ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, जिनमें एडेड शुगर होती है, जो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकती है। ये रहे एडेड शुगर खाने के कुछ नुकसान-


जल्दी मौत का बढ़ता है खतरा image

2019 को JAMA इंटरनल मेडिसिन द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग प्रतिदिन दो या अधिक 8-औंस गिलास शुगर-स्वीटन्ड सोडा पीते थे, उनमें किसी भी कारण से मरने का जोखिम उन लोगों की तुलना में अधिक था, जो हर महीने एक गिलास से कम पीते थे।


हार्ट डिजीज image

बहुत अधिक मात्रा में एडेड शुगर का सेवन करने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ता है। एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि हाई-शुगर डाइट और हार्ट डिजीज से मरने के अधिक जोखिम के बीच संबंध पाया था।


मोटापा image

हार्वर्ड के मुताबिक एडेड शुगर में बहुत अधिक कैलोरी होती है, जिससे वजन बढ़ सकता है। साथ ही यह डायबिटीज के रिस्क को भी बढ़ाने का काम कर सकता है।


कितना करना चाहिए एडेड शुगर का सेवन? image

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का सुझाव है कि महिलाओं को प्रतिदिन 100 कैलोरी (लगभग 6 चम्मच या 24 ग्राम) से अधिक और पुरुषों को 150 कैलोरी (लगभग 9 चम्मच या 36 ग्राम) से अधिक अतिरिक्त चीनी नहीं खानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now