West Kootenay PR Program: कनाडा में जॉब के साथ परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने की सोच रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के वेस्ट कूटने क्षेत्र ने उन कंपनियों के नामों का ऐलान किया है, जिनसे जॉब मिलने पर विदेशी वर्कर्स PR के लिए योग्य होंगे। वेस्ट कूटने 'रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट' (RCIP) का हिस्सा है, जिसके तहत उसने जॉब्स के साथ PR देने वाली नामित कंपनियों के नाम बताए हैं। कुल मिलाकर पांच इंडस्ट्रीज की 118 कंपनियों में जॉब पाने पर PR मिलेगा। हेल्थ, एजुकेशन, फूड एंड रिटेल, ट्रेड्स एंड ट्रांसपोर्ट और मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री में लोगों की जरूरत है।
Video
RCIP एंप्लॉयर आधारित परमानेंट रेजिडेंसी रूट है। इसके तहत PR के लिए तभी योग्य माना जाता है, जब विदेशी वर्कर के पास नामित कंपनी से जॉब ऑफर हो। उसकी जॉब किसी स्थानीय आर्थिक विकास संगठन द्वारा मंजूर भी होनी चाहिए। विदेशी नागरिकों को RCIP की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन कंपनियों में जॉब ऑफर मिलने से PR मिल सकता है। साथ ही जानते हैं कि RCIP के तहत किस तरह परमानेंट रेजिडेंसी के लिए योग्य माना जाता है।
RCIP किस तरह काम करता है?
RCIP के तहत परमानेंट रेजिडेंसी पाने के लिए विदेशी नागरिक के पास किसी नामित कंपनी से मिला जॉब ऑफर होना चाहिए। जॉब ऑफर का प्राथमिकता वाले व्यवसायों से जुड़ा होना जरूरी है। जैसे अगर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की जरूरत है तो जॉब कंस्ट्रक्शन संबंधित होनी चाहिए। कंपनी जब विदेशी वर्कर को जॉब देने के लिए चुन लेती है, तो उसे RCIP के तहत रिकमेंडेशन एप्लिकेशन दायर करनी होगी। रिकमेंडेशन मिलने के बाद केंद्र सरकार से PR के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
PR मिलने की शर्तें क्या हैं?
Video
RCIP एंप्लॉयर आधारित परमानेंट रेजिडेंसी रूट है। इसके तहत PR के लिए तभी योग्य माना जाता है, जब विदेशी वर्कर के पास नामित कंपनी से जॉब ऑफर हो। उसकी जॉब किसी स्थानीय आर्थिक विकास संगठन द्वारा मंजूर भी होनी चाहिए। विदेशी नागरिकों को RCIP की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन कंपनियों में जॉब ऑफर मिलने से PR मिल सकता है। साथ ही जानते हैं कि RCIP के तहत किस तरह परमानेंट रेजिडेंसी के लिए योग्य माना जाता है।
RCIP किस तरह काम करता है?
RCIP के तहत परमानेंट रेजिडेंसी पाने के लिए विदेशी नागरिक के पास किसी नामित कंपनी से मिला जॉब ऑफर होना चाहिए। जॉब ऑफर का प्राथमिकता वाले व्यवसायों से जुड़ा होना जरूरी है। जैसे अगर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की जरूरत है तो जॉब कंस्ट्रक्शन संबंधित होनी चाहिए। कंपनी जब विदेशी वर्कर को जॉब देने के लिए चुन लेती है, तो उसे RCIP के तहत रिकमेंडेशन एप्लिकेशन दायर करनी होगी। रिकमेंडेशन मिलने के बाद केंद्र सरकार से PR के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
PR मिलने की शर्तें क्या हैं?
- आवेदक के पास उसकी फील्ड में कम से कम तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- RCIP के तहत जरूरी भाषा की स्किल होनी चाहिए। आमतौर पर अंग्रेजी अच्छी तरह आनी चाहिए।
- आवेदक के पास कनाडा के कॉलेज एजुकेशन या उसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक को ये भी साबित करना होगा कि उसके पास कनाडा आने के दौरान खुद के खर्चें उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं।
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज