अहमदाबाद: गुजरात में एक दिन पहले तेज रफ्तार सिटी बस द्वारा चार लोगों की जान लेने के बाद अब पाटन जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। बुधवार को गुजरा राज्य परिवहन निगम (GSRTC) की बस और एक ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। गुजरात में 24 घंटे अंदर हुए दो हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। जीएसआरटीसी की बस और ऑटोरिक्शा में टक्कर अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामी गांव के पास हुई। इसमें ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकलाने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। कैसे हुआ भयावह एक्सीडेंट? पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक वी के नई ने बताया कि राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की ओर जा रही थी जबकि तिपहिया वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें चालक भी शामिल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के क्षतिग्रस्त हिस्से बस के नीचे फंस गए। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक ने अन्य वाहन से आगे निकलने के चक्कर में बस पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर राधनपुर से विधायक और भाजपा नेता लाविंगजी ठाकोर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार सभी छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। (एजेंसी इनपुट के साथ)
You may also like
बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट
नए साल से पहले घर लाएं ये चीज, जीवन की तमाम परेशानियों से मिल जाएगा हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा
मथुरा : बाल अपचारी सहित दो वाहन शातिरों से बरामद हुई 15 चोरी की मोटर साईकिलें
चारधाम में तैनात चिकित्सकाें काे विशेष प्रशिक्षण
राजस्थान का रहस्यमयी नाहरगढ़ किला! आखिर क्यों काम छोड़कर भाग जाते थे यहां के मजदूर ? वीडियो में खौफनाक राज़ जान उड़ जाएंगे होश