Next Story
Newszop

जीजा-साली में अवैध संबंध, गर्भपात कराकर कूड़े के ढेर में फेंका था नवजात, मुजफ्फरनगर का चौंका देने वाला मामला

Send Push
शादाब रिजवी, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आए दिन अवैध संबंध में हत्या और गर्भपात के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां जीजा-साली में अवैध संबंध हो गए। यही नहीं साली गर्भवती हो गई और उसने एक नवजात को जन्म दिया। जन्म के बाद जीजा और साली ने उसको कूडे़ के ढेर पर फेंक दिया।



मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में कूड़े के ढेर से मिले नवजात के शव मामले का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि जीजा-साली के अवैध संबंधों के चलते गर्भपात कराने के बाद नवजात को फेंका गया था। पुलिस ने जीजा-साली को पकड़ लिया हैं। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने कराई जांच में सारा केस खुल गया है।



दरअसल, एक सप्ताह पहले मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड पर नवजात का शव मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीजा-साली की पहचान की। पूछताछ में साली ने बताया कि जीजा ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जीजा ने पुलिस को बताया कि लोकलाज के डर से घर में ही आबर्शन कराकर नवजात को जन्म दिलाया। गर्भपात की ओवरडोज गोलियां खिलाई थीं। गर्भपात होने पर जीजा ने रात के अंधेरे में भ्रूण को रुड़की रोड पर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।



पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मिले सबूत के चलते उस गो सेवक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीजा-साली को पकड़ लिया, जिसने नवजात का अंतिम संस्कार कानूनी तरीके से कराया था। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कूड़े पर मिले नवजात के मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है।
Loving Newspoint? Download the app now