नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद कांग्रेस ने विदेश मंत्री के साथ-साथ पूरी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने दावों को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संपत्तियों को हुए नुकसान पर चुप्पी साध रखी है। जयशंकर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी का हवाला देते हुए पूछा कि पाकिस्तान को पहले से सूचना क्यों दी गई। राहुल ने इसे अपराध बताया। देश को सच्चाई जानने का हकराहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है। उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान को पहले से पता था तो हमने कितने भारतीय विमान खो दिए? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। देश को सच्चाई जानने का हक है। सीनियर कांग्रेस लीडर ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जयशंकर की पिछली टिप्पणी का जिक्र किया कि भारत ने पाकिस्तानी सेना को आतंकी लॉन्चपैड पर हमले से दूर रहने के लिए कहा था। 'विदेश मंत्री ने स्वीकार की बात'राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जयशंकर की वीडियो बाइट चलाते हुए भाजपा को 'सिंदूर का सौदागर' कहा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था। MEA का बयान- गलत तथ्य प्रस्तुत किएविदेश मंत्री के बयान को लेकर 17 मई को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था। इसमें कांग्रेस नेता की टिप्पणी को तथ्यों का पूरी तरह से गलत प्रस्तुतीकरण बताया गया था। राहुल गांधी के दावों की तथ्य-जांच करते हुए MEA ने कहा था कि विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण के दौरान चेतावनी दी गई थी। उन्होंने यह नहीं कहा था कि पहले बता दिया गया था।
You may also like
बिहार की कई चीजें वैश्विक स्तर पर की जाती हैं पसंदः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं राजस्थान में भी है केदारनाथ धाम, 3100 फिट ऊंचाई पर यहाँ स्थित है ये दिव्य स्थल
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिला था VIP ट्रीटमेंट, जानें कैसे जासूसी करने के लिए लुभाया...
समलैंगिक कपल ने स्पर्म डोनर से दोस्ती कर बनाई नई परिवारिक कहानी
लव बाइट: जानलेवा प्रेम का एक अनजाना पहलू