नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की दमदार अर्धशतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौक और 4 छक्के भी शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव को उनके इस दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी वाइफ को लेकर एक प्यारी सी बातचीत भी शेयर की। सूर्यकुमार यादव ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के बाद कहा, '13 मैच हो चुके हैं। मेरी वाइफ ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच को छोड़कर सभी अवॉर्ड मिल गए हैं। आज का यह अवॉर्ड खास है। मैन ऑफ द मैच की यह ट्रॉफी भी उसके लिए है। वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम इसका जश्न मनाते हैं। वह इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।' मुंबई ने बनाए मैच में बनाए 5 विकेट पर 180 रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की दमदार बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए थे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विपराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के नजदीक पहुंचाने में भी नाकाम रहे। इनके अलावा आशुतोष शर्मा ही 18 रन बना सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई इंडियंस की तरफ से मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
You may also like
चीन, पाकिस्तान और तालिबान की 'दोस्ती' से क्या भारत की चिंता बढ़ेगी?
Petrol-Diesel Price: जयपुर में आज इतनी तय की गई है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दोपहर 12 से रात्रि 9 के बीच हो रहे 60% सड़क हादसे, यूपी में 5 महीने में 13,362 हादसे, 7,730 लोगों की जान गई
Inheritance: एक अनोखी जासूसी थ्रिलर जो आपको बांध लेगी
तीन सूत्रों पर हमेशा काम करते हैं पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खोला पीएम की सफलता का राज