Next Story
Newszop

जडेजा और सुंदर ने हाथ मिलाने से मना किया तो 'रोने' लगे बेन स्टोक्स, मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Send Push
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 311 रनों से पीछे थी। इंग्लैंड को आखिरी 5 सेशन में 8 विकेट लेने थे लेकिन चार सेशन ऐसे रहे जिसमें विकेट ही नहीं गिरे। भारत ने 4 विकेट पर 425 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवा लिया। कप्तान शुभमन गिल के अलावा रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से शतकीय पारियां निकली जबकि केएल राहुल ने 90 रन बनाए।



मैच खत्म होने से पहले खूब ड्रामा

जब 138वां ओवर खत्म हुआ तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के पास आए। जडेजा 89 और सुंदर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। स्टोक्स चाहते थे कि जडेजा और सुंदर हाथ मिला लें। हाथ मिलाने का मतलब होता है कि दोनों टीमों ड्रॉ के लिए राजी हैं। लेकिन जडेजा और सुंदर ने मना कर दिया। दोनों शतक के करीब थे। बेन स्टोक्स को यह बात पसंद नहीं आई और मैदान पर विवाद हो गया।



सोशल मीडिया पर खूब मीम बन रहे

बेन स्टोक्स ने इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक से गेंदबाजी शुरू करवा दी। पहले रविंद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। फिर वॉशिंगटन सुंदर भी पहली बार टेस्ट में तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचे। इसके बाद भारतीय टीम ड्रॉ के लिए राजी हो गई। जैसे ही दोनों का शतक पूरा हुआ फैंस बेन स्टोक्स के साथ ही पूरी इंग्लैंड टीम को खूब ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं।



Loving Newspoint? Download the app now