दीपक खोखर, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस के एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि सिपाही ने हमला करने वालों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में नशा तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए चौक पर नाका लगा रखा है। इसी के चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिसवालों पर कर दिया हमलाइसी कड़ी में नशा तस्करों को रोका गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। सिपाही आशीष ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सोनू नाम के युवक को रोका गया तो उसका पूरा परिवार वहां आ गया। पूरे परिवार ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए पुलिस कर्मी आशीष की वर्दी फाड़ दी। साथ ही छाती पर चोट भी मारी गई। पुलिसवालों को दी जान से मारने की दी धमकी यही नहीं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों ने ईंट मारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसके साथ पुलिसकर्मी सज्जन सिंह भी मौजूद था। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिन्होंने छुड़वाया। इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को शिकायत दे दी गई। एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
आयकर विभाग द्वारा फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नए सॉफ्टवेयर का उपयोग
सुपौल रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन के नीचे फंसने से मची अफरा-तफरी
क्या आपको पता है इन वजहों से होता है कमर दर्द? सिर्फ 7 दिनों में जड़ से खत्म करने का ये है सरल घरेलू उपाय ⤙
गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी उतर सकेंगे प्लेन, खुद सीएम योगी ने किया निरीक्षण, 2 मई को होगा एयर शो
आज का मौसम 28 अप्रैल 2025: दिल्ली में आंधी के आसार, येलो अलर्ट जारी... यूपी में बारिश तो राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़िए वेदर अपडेट