वॉशिंगटन: मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। तहव्वुर को एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि तहव्वुर से पूछताछ में पाकिस्तानी साजिश के बारे में कई राज खुल सकते हैं। इस बीच अमेरिका ने तहव्वुर को प्रत्यर्पित करने को लेकर अपना बयान जारी किया है। साथ ही अमेरिका ने तहव्वुर राणा और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के बीच बातचीत का कुछ हिस्सा भी सार्वजनिक किया है। इसमें तहव्वुर राणा कह रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के जिन आतंकियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया है, उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-हैदर से सम्मानित किया जाए। अमेरिका की ओर से जारी इस बातचीत में मुंबई आतंकी हमला खत्म होने के बाद तहव्वुर राणा हेडली से यह भी कहता है कि भारतीय इस तरह के खूनी हमले के लिए 'हकदार' हैं। अमेरिका ने इससे पहले तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है और कनाडा का नागरिक है। हालांकि पाकिस्तान में दोहरी नागरिकता रखने की अनुमति है। अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में 10 आपराधिक मामले चल रहे हैं और इसकी सुनवाई के लिए उसे भारत भेजा गया है।
You may also like
चार पतियों को छोड़ 5वीं शादी करने की जिद पर अड़ी 5 बच्चों की मां, प्रेमी है 15 साल छोटा 〥
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ 〥
Naomi Campbell इस साल Met Gala में नहीं होंगी शामिल
तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गाउंडमणि की पत्नी का निधन
वैशाख माह में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ