एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने कुछ हफ्ते पहले अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन के साथ सगाई की थी। दोनों ने यह भी बताया था कि वो एक साथ लिव-इन में रहेंगे। साथ ही वो नया घर भी दिखाया था, जिसमें आर्यमन और योगिता शिफ्ट होंगे। उन्हें यह घर अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने गिफ्ट किया था। अब जब योगिता का आर्यमन संग लिव-इन में रहने का समय आया, तो वह अपना घर छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। योगिता ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनकी विदाई हो रही है।
आर्यमन सेठी अपने पहले एड शूट के लिए गए थे और योगिता पूरी कोशिश में थीं कि उनके आने से पहले वह अपना सारा सामान पैक करके नए घर में पहुंच जाएं। जिस नए घर में योगिता और आर्यमन शिफ्ट होंगे, वो अर्चना के मड आइलैंड वाले बंगले से चंद कदम की दूरी पर ही स्थित है। आर्यमन घर पर योगिता की मदद के लिए मौजूद नहीं थे, तो छोटे भाई आयुष्मान और पूरा स्टाफ पहुंच गया।
योगिता लगीं रोने, बोलीं- ऐसा लग रहा मेरी विदाई हो रही है
योगिता बिहानी का जब सारा सामान पैक होकर गाड़ी में लोड किया जाने लगा, तो वह रो पड़ीं। आर्यमन भी तब तक वापस आ चुके थे। उन्होंने योगिता को गले से लगाया और कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि योगिता उन्हें हमेशा के लिए मिल रही हैं। यह उनका बेस्ट 'मूव आउट' है। वहीं योगिता ने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी विदाई हो रही है।' आर्यमन ने योगिता को शांत कराया और कहा कि कोई बात नहीं, हम नया घर बना और नई लाइफ बना रहे हैं।
मड आइलैंड पहुंचीं योगिता तो लेने आईं अर्चना पूरन सिंह
योगिता ने बताया कि वह इस घर में सिर्फ एक गद्दा लेकर आई थीं, और तीन साल रहीं, पर अब इसे छोड़कर जा रही हैं तो भावुक हो गईं। इसके बाद आर्यमन अपने होने वाली दुल्हनिया योगिता को लेकर मड आइलैंड पहुंचे और फिर नाव से उतरे तो योगिता ने 'सात समंदर पार' गाने पर झूमना शुरू कर दिया। अर्चना पूरन सिंह बेटे और होने वाली बहू को लेने पहुंची थीं और उन्हें सरप्राइज दिया।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने गिफ्ट किया नया बंगला
इसके बाद योगिता और आर्यमन अपने नए बंगले में पहुंचे। बाद में डिनर टेबल पर योगिता अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखीं और कहा कि अब ये उनका घर है। वह सबको बता रही हैं कि वो यहां रहने आई हैं। वहां अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी थे। परमीत ने योगिता से कहा, 'यह एक बहुत बड़ा बदलाव है। शुरुआत में तुम्हें यह थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन रिलैक्स करो। तुम्हें इसकी आदत हो जाएगी।' तब योगिता बोलीं, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी आधी विदाई हो गई है।' इस तरह योगिता एक बार फिर भावुक हो गईं।
आर्यमन सेठी अपने पहले एड शूट के लिए गए थे और योगिता पूरी कोशिश में थीं कि उनके आने से पहले वह अपना सारा सामान पैक करके नए घर में पहुंच जाएं। जिस नए घर में योगिता और आर्यमन शिफ्ट होंगे, वो अर्चना के मड आइलैंड वाले बंगले से चंद कदम की दूरी पर ही स्थित है। आर्यमन घर पर योगिता की मदद के लिए मौजूद नहीं थे, तो छोटे भाई आयुष्मान और पूरा स्टाफ पहुंच गया।

योगिता लगीं रोने, बोलीं- ऐसा लग रहा मेरी विदाई हो रही है
योगिता बिहानी का जब सारा सामान पैक होकर गाड़ी में लोड किया जाने लगा, तो वह रो पड़ीं। आर्यमन भी तब तक वापस आ चुके थे। उन्होंने योगिता को गले से लगाया और कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि योगिता उन्हें हमेशा के लिए मिल रही हैं। यह उनका बेस्ट 'मूव आउट' है। वहीं योगिता ने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी विदाई हो रही है।' आर्यमन ने योगिता को शांत कराया और कहा कि कोई बात नहीं, हम नया घर बना और नई लाइफ बना रहे हैं।
मड आइलैंड पहुंचीं योगिता तो लेने आईं अर्चना पूरन सिंह
योगिता ने बताया कि वह इस घर में सिर्फ एक गद्दा लेकर आई थीं, और तीन साल रहीं, पर अब इसे छोड़कर जा रही हैं तो भावुक हो गईं। इसके बाद आर्यमन अपने होने वाली दुल्हनिया योगिता को लेकर मड आइलैंड पहुंचे और फिर नाव से उतरे तो योगिता ने 'सात समंदर पार' गाने पर झूमना शुरू कर दिया। अर्चना पूरन सिंह बेटे और होने वाली बहू को लेने पहुंची थीं और उन्हें सरप्राइज दिया।

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने गिफ्ट किया नया बंगला
इसके बाद योगिता और आर्यमन अपने नए बंगले में पहुंचे। बाद में डिनर टेबल पर योगिता अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखीं और कहा कि अब ये उनका घर है। वह सबको बता रही हैं कि वो यहां रहने आई हैं। वहां अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी थे। परमीत ने योगिता से कहा, 'यह एक बहुत बड़ा बदलाव है। शुरुआत में तुम्हें यह थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन रिलैक्स करो। तुम्हें इसकी आदत हो जाएगी।' तब योगिता बोलीं, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी आधी विदाई हो गई है।' इस तरह योगिता एक बार फिर भावुक हो गईं।
You may also like
पोते के प्यार में` पागल हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
9वां श्यांगश्योंग सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव 26 से 30 सितंबर तक आयोजित होगा
ओबीसी आरक्षण पर भुजबल का बयान : “पहले पाने के लिए दी कुर्बानी, अब बचाने के लिए भी”
शपथ ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्ण ने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार संभाला
खेल: 'गांगुली पर दबाव होगा', सौरव के कोच बनने पर डोनाल्ड और 'भावनाओं में बहने के कारण भारत से हार जाता है पाकिस्तान'