नागपुर: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से शिकस्त देकर तीसरी बार ईरानी कप खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले विदर्भ ने 2017/18 और 2018/19 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए। इस टीम के लिए अथर्व तायड़े ने सर्वाधिक 143 रन बनाए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 15 चौके शामिल रहे। वहीं, यश राठौड़ ने 153 गेंदों में 91 रन की पारी खेली।
पहली पारी में 214 रन पर ऑल आउट हुई रेस्ट ऑफ इंडिया
विपक्षी टीम से आकाश दीप और मानव सुथर को 3-3 सफलताएं हाथ लगीं, जबकि सारांश जैन ने 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 214 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 52 रन की पारी खेली।
विदर्भ ने पहली पारी में 128 रन की बढ़त बनाई थी
विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे को 2-2 सफलताएं मिलीं। विदर्भ के पास पहली पारी के आधार पर 128 रन की बढ़त थी। इस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 232 रन बनाते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 361 रन का टारगेट दिया। विदर्भ की दूसरी पारी कप्तान आकाश वाडेकर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि दर्शन नालकंडे ने 35 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से अंशुल कंबोज को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे, जबकि सारांश जैन, मानव सुथर और गुरनूर बरार ने 2-2 सफलताएं प्राप्त कीं।
यश ढुल ने खेली 92 रन की शानदार पारी
361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को महज 16 के स्कोर पर आर्यन जुयाल (6) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद टीम ने 133 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से यश ढुल ने मानव सुथर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 104 रन जुटाए। ढुल ने 92 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि मानव सुथर ने नाबाद 56 रन जुटाए, लेकिन टीम को 267 रन से आगे लेकर नहीं जा सके। ऐसे में ढुल और सुथर दोनों की पारी बेकार हो गई। विदर्भ की तरफ से इस पारी में हर्ष दुबे ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुईं।
पहली पारी में 214 रन पर ऑल आउट हुई रेस्ट ऑफ इंडिया
विपक्षी टीम से आकाश दीप और मानव सुथर को 3-3 सफलताएं हाथ लगीं, जबकि सारांश जैन ने 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 214 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 52 रन की पारी खेली।
विदर्भ ने पहली पारी में 128 रन की बढ़त बनाई थी
विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे को 2-2 सफलताएं मिलीं। विदर्भ के पास पहली पारी के आधार पर 128 रन की बढ़त थी। इस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 232 रन बनाते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 361 रन का टारगेट दिया। विदर्भ की दूसरी पारी कप्तान आकाश वाडेकर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि दर्शन नालकंडे ने 35 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से अंशुल कंबोज को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे, जबकि सारांश जैन, मानव सुथर और गुरनूर बरार ने 2-2 सफलताएं प्राप्त कीं।
यश ढुल ने खेली 92 रन की शानदार पारी
361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को महज 16 के स्कोर पर आर्यन जुयाल (6) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद टीम ने 133 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से यश ढुल ने मानव सुथर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 104 रन जुटाए। ढुल ने 92 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि मानव सुथर ने नाबाद 56 रन जुटाए, लेकिन टीम को 267 रन से आगे लेकर नहीं जा सके। ऐसे में ढुल और सुथर दोनों की पारी बेकार हो गई। विदर्भ की तरफ से इस पारी में हर्ष दुबे ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर को 2-2 सफलताएं प्राप्त हुईं।
You may also like
उत्तराखंड की टीम देश की सबसे मजबूत टीम बने, ऐसी व्यवस्था करें सीएयू: मुख्यमंत्री
मां नर्मदा के पूजन से नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ, अभिलिप्सा पांडा के भजनों से गूंजा रेवा तट
बेटे की मृत्यु के बाद मां या` बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र सतर्क, सभी राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
अमेरिका से कुछ मुद्दों पर बातचीत और समाधान की जरूरत : एस जयशंकर