रायपुर: बिलासपुर में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर वाले पूजा कर रहे थे, उस दौरान दस वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते अचानक फिसल कर गिर गई। गिरते समय उसकी आंख में पूजा करने वाली घंटी घुस गईं, जो सीधे आंख को चीरते हुए दिमाग में घुस गईं। गंभीर हालत में बच्ची को देर रात सिम्स लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम उसका इलाज कर रही है।
खेलते-खेलते आंख में घुसी पूजा की घंटी
मस्तूरी निवासी दीपक सिंह अपने परिवार के साथ 20 अक्टूबर की रात पूजा कर रहे थे। जहां पर उनकी दस साल की बेटी काव्या सिंह खेल रही थी। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गिरने पर नीचे रखी पूजा करने वाली घंटी उसकी आंख में धंस गईं। देखते ही देखते दिवाली की खुशी गमगीन हो गईं और घर में हड़कंप मच गया।
बच्ची को अस्पताल लेकर भागे परिजन
बच्ची की हालत देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। उसे नजदीक के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया। सिम्स में उसकी हालत को देखते हुए तत्काल इलाज करते हुए एम्स रायपुर भेजा गया। एक्सपर्ट सर्जन की निगरानी में सर्जरी कर घंटी को निकाला गया है। हालांकि घंटी का सिरा मस्तिष्क तक पहुंच गया था, जिससे दिमाग़ पर असर पड़ा है, साथ ही एक आंख ख़राब हो चुकी है, जिसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
खेलते-खेलते आंख में घुसी पूजा की घंटी
मस्तूरी निवासी दीपक सिंह अपने परिवार के साथ 20 अक्टूबर की रात पूजा कर रहे थे। जहां पर उनकी दस साल की बेटी काव्या सिंह खेल रही थी। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गिरने पर नीचे रखी पूजा करने वाली घंटी उसकी आंख में धंस गईं। देखते ही देखते दिवाली की खुशी गमगीन हो गईं और घर में हड़कंप मच गया।
बच्ची को अस्पताल लेकर भागे परिजन
बच्ची की हालत देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। उसे नजदीक के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया। सिम्स में उसकी हालत को देखते हुए तत्काल इलाज करते हुए एम्स रायपुर भेजा गया। एक्सपर्ट सर्जन की निगरानी में सर्जरी कर घंटी को निकाला गया है। हालांकि घंटी का सिरा मस्तिष्क तक पहुंच गया था, जिससे दिमाग़ पर असर पड़ा है, साथ ही एक आंख ख़राब हो चुकी है, जिसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
You may also like
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान