सिवानः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। रघुनाथपुर में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे राजद प्रत्याशी ओसामा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राजद ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखिए। जैसे नाम, वैसा काम।
माफिया को नहीं पनपने देने की अपील
उन्होंने लोगों से माफिया को नहीं पनपने देने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की धरती हम सबके लिए ज्ञान की धरती है, भक्ति की धरती है, शक्ति की धरती है, शांति और क्रांति की धरती है। जिस धरती ने यूपी की धरती से आने वाले महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो, जिस धरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए नालंदा विश्वविद्यालय दिया हो, जिस धरती को भगवान महावीर जैन ने जन्म दिया हो, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, जिस धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की धरा के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया हो, ये चुनाव उन्हीं के विरुद्ध है।
यूपी में अपराध पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश के सीएम ने राजद पर साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत आप देख रहे होंगे कि यूपी में अपराध पर कैसे काबू पाया गया। राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का विरोध करते हैं। ये लोग सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, कॉरिडोर और उसके लिए किए जाने वाले विकास कार्यों का विरोध करते हैं।
राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का किया था पाप
उन्होंने आगे कहा कि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। कांग्रेस कहती थी कि राम हैं ही नहीं। इनकी पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में रामभक्तों पर गोली चलाती है। जब भी इन्हें अवसर मिला, तो एक ने बिहार में और एक ने यूपी में वहां के नौजवानों के सामने उनकी पहचान का संकट खड़ा किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'अब बिहार में सब बा।' अच्छी सड़कें हैं, एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम से सीतामढ़ी के जानकीधाम को जोड़ने के काम को आगे बढ़ाया गया है।
माफिया को नहीं पनपने देने की अपील
उन्होंने लोगों से माफिया को नहीं पनपने देने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की धरती हम सबके लिए ज्ञान की धरती है, भक्ति की धरती है, शक्ति की धरती है, शांति और क्रांति की धरती है। जिस धरती ने यूपी की धरती से आने वाले महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो, जिस धरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए नालंदा विश्वविद्यालय दिया हो, जिस धरती को भगवान महावीर जैन ने जन्म दिया हो, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, जिस धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की धरा के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया हो, ये चुनाव उन्हीं के विरुद्ध है।
यूपी में अपराध पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश के सीएम ने राजद पर साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत आप देख रहे होंगे कि यूपी में अपराध पर कैसे काबू पाया गया। राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का विरोध करते हैं। ये लोग सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के मंदिर का निर्माण, कॉरिडोर और उसके लिए किए जाने वाले विकास कार्यों का विरोध करते हैं।
राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का किया था पाप
उन्होंने आगे कहा कि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। कांग्रेस कहती थी कि राम हैं ही नहीं। इनकी पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में रामभक्तों पर गोली चलाती है। जब भी इन्हें अवसर मिला, तो एक ने बिहार में और एक ने यूपी में वहां के नौजवानों के सामने उनकी पहचान का संकट खड़ा किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'अब बिहार में सब बा।' अच्छी सड़कें हैं, एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम से सीतामढ़ी के जानकीधाम को जोड़ने के काम को आगे बढ़ाया गया है।
You may also like

नई OTT रिलीज: 'बागी 4', 'रंगबाज' से 'इडली कढ़ाई' तक, वीकेंड में ये 11 फिल्में-सीरीज नहीं देखीं तो क्या ही किया

पोस्ट ऑफिस से हर महीने ₹11,000 कमाएं! इस पेंशन स्कीम ने लाखों सीनियर्स की जिंदगी संवार दी

टेनिस : मठों में खेला जाने वाला भिक्षुओं का खेल, जिसने ओलंपिक तक बनाई पहचान

Vi Calling Name Presentation: यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, इस राज्य में शुरू हुई सुविधा

VIDEO: Kranti Gaud की गर्जन से गूंज उठा स्टेडियम, Alyssa Healy को बोल्ड कर मचाया तहलका




