Next Story
Newszop

14 इंच के गमले में लगाया अमरूद का पौधा, फल उगने पर मिला 1st प्राइज, पदम सिंह ने बताया कैसे किया कमाल

Send Push
होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अब छत या गार्डन में फूल के साथ अब फल और सब्जी के प्लांट लगाने पर फोकस कर रहे हैं। ताकि हरियाली के साथ ही उन्हें घर के ताजा-ताजा फल और सब्जी खाने को मिले। हालांकि कुछ फल को लेकर लोगों का सोचना होता है कि यह सिर्फ जमीन पर ही उग सकते हैं अब जिनके पास गार्डनिंग के लिए जमीन नहीं है वह इन फल को उगा नहीं पाते हैं।

इस बीच हम अगर अमरूद की बात करें तो आपको बता दें कि 14 इंच के गमले में ही अमरूद का पौधा लगाकर आप फल भी हासिल कर सकते हैं। और, ऐसा होम गार्डनिंग करने वाले पदम सिंह करके भी दिखाया है। जिसके लिए उन्हें एक कॉम्पिटिशन में पहला प्राइज भी मिला। अब उन्होंने यह कैसे किया, चलिए आपको भी बताते हैं ताकि आप गमले में ही अमरूद को आसानी से उगा सकें।
सबसे पहले लें गमला image

अमरूद का पौधा लगाने के लिए आपको बड़े गमले की जरूरत होगी। पदम सिंह की तरह आप 14 या 16 इंच बड़ा और सीमेंट का बना गमला ले सकते हैं। अगर आपके पास इतना पड़ा गमला नहीं है तो पैंट के लिए आने वाली पुरानी बाल्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यहां जुगाड़ करके आप नया गमला खरीदने का पैसा बचा सकते हैं।


मिट्टी करें तैयार image

पदम सिंह के मुताबिक, अमरूद के पौधे के लिए आप 50 प्रतिशत अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और 50 प्रतिशत सड़ी हुई गोबर की खाद ले लीजिए। इसके अलावा फंगीसाइड के लिए थोड़ी सी नीम की खली भी डाल दें। तीनों को मिक्स करने से आपकी गमले में भरने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार हो जाएगा।


पदम सिंह ने लगाई कौनसी वैरायटी image

पदम सिंह ने अपने गमले में अमरूद की थाई पिंक वैरायटी लगाई है, जिसका फल अंदर से लाल होता है। अब अगर आप इसका बीज लगाना चाहते हैं तो गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को लगभग 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें। चाहें तो आप इसका पौधा भी लगा सकते हैं।


धूप और पानी image

अमरूद के पौधे के गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां उसे कम से कम 6-7 घंटे धूप मिल सके। दरअसल इस प्लांट को अच्छी धूप की जरूरत होती है। शुरुआत में पौधे को ज्यादा पानी देना होगा, पौधा बढ़ा होने पर आप मात्रा कम कर सकते हैं। खाद के तौर पर आप गोबर, अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।


पदम सिंह को मिला 1st प्राइज​
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Loving Newspoint? Download the app now