इस बीच हम अगर अमरूद की बात करें तो आपको बता दें कि 14 इंच के गमले में ही अमरूद का पौधा लगाकर आप फल भी हासिल कर सकते हैं। और, ऐसा होम गार्डनिंग करने वाले पदम सिंह करके भी दिखाया है। जिसके लिए उन्हें एक कॉम्पिटिशन में पहला प्राइज भी मिला। अब उन्होंने यह कैसे किया, चलिए आपको भी बताते हैं ताकि आप गमले में ही अमरूद को आसानी से उगा सकें।
सबसे पहले लें गमला
अमरूद का पौधा लगाने के लिए आपको बड़े गमले की जरूरत होगी। पदम सिंह की तरह आप 14 या 16 इंच बड़ा और सीमेंट का बना गमला ले सकते हैं। अगर आपके पास इतना पड़ा गमला नहीं है तो पैंट के लिए आने वाली पुरानी बाल्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यहां जुगाड़ करके आप नया गमला खरीदने का पैसा बचा सकते हैं।
मिट्टी करें तैयार
पदम सिंह के मुताबिक, अमरूद के पौधे के लिए आप 50 प्रतिशत अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और 50 प्रतिशत सड़ी हुई गोबर की खाद ले लीजिए। इसके अलावा फंगीसाइड के लिए थोड़ी सी नीम की खली भी डाल दें। तीनों को मिक्स करने से आपकी गमले में भरने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार हो जाएगा।
पदम सिंह ने लगाई कौनसी वैरायटी

पदम सिंह ने अपने गमले में अमरूद की थाई पिंक वैरायटी लगाई है, जिसका फल अंदर से लाल होता है। अब अगर आप इसका बीज लगाना चाहते हैं तो गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को लगभग 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें। चाहें तो आप इसका पौधा भी लगा सकते हैं।
धूप और पानी
अमरूद के पौधे के गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां उसे कम से कम 6-7 घंटे धूप मिल सके। दरअसल इस प्लांट को अच्छी धूप की जरूरत होती है। शुरुआत में पौधे को ज्यादा पानी देना होगा, पौधा बढ़ा होने पर आप मात्रा कम कर सकते हैं। खाद के तौर पर आप गोबर, अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पदम सिंह को मिला 1st प्राइज
You may also like
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना ⁃⁃
दूल्हे ने कर डाला कांडः पत्नी के साथ-साथ साले-ससुर की भी… ⁃⁃
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते हैं? 99% लोग नहीं जानते असली कारण' ⁃⁃
स्वरोजगार के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया: पीडीएफ से एक्सेल कन्वर्जन
योगी सरकार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का किया ऐलान