Next Story
Newszop

मामी की बहन पर लट्टू हो गया भांजा, 2 बार लेकर घर से भागा, मामा ने फटकारा तो ठिकाने लगा दिया!

Send Push
कौशांबी: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के बाद से प्रेम संबंधों में मर्डर की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। ताजा मामला कौशांबी का है। यहां एक भांजा अपनी मामी की बहन के प्‍यार में पागल हो गया। जब मामा को इसकी खबर हुई तो उसने विरोध जताया। इस पर भांजे ने अपने दोस्‍त की मदद से मामा की हत्‍या कर दी। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भांजे ने मामा को इसलिए मारा क्योंकि मामा ने उसे मामी की बहन के साथ भागने पर डांटा था। आरोपियों ने मामा को सुनसान जगह पर बुलाकर सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि यह दुर्घटना लगे। यह घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में हुई। शुक्रवार की सुबह एक पेड़ के नीचे खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू के रूप में हुई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पिकअप गाड़ी के नंबर से हुई पहचान पुलिस ने सबसे पहले शव के पास से मिली पिकअप गाड़ी के नंबर से मृतक की पहचान की। इसके बाद, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली, जिससे तीन संदिग्धों का पता चला। जांच आगे बढ़ने पर परिजनों से पूछताछ के बाद आकाश, रोहित और छोटू उर्फ विजय भारतीय नाम के युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने तीनों को मनौरी पुलिया के पास से पकड़ लिया। पंचायत में मामा ने किया अपमान: आकाशपूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि छोटू उर्फ महेंद्र उसका मामा था। वह मामी की बहन से प्यार करता था। वह पहले भी दो बार उसे लेकर घर से भाग चुका था, जिससे परिवार में काफी तनाव हो गया था। रिश्तेदारों ने पंचायत करके मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, जिसमें मामा ने आकाश को खूब डांटा और अपमानित किया था. इसी बात को लेकर आकाश के मन में बदले की भावना पैदा हो गई थी।
Loving Newspoint? Download the app now