KGF स्टार यश इस समय 'टॉक्सिक' की शूटिंग में बिजी हैं। वो कथित तौर पर तमिल मूवी प्रोड्यूसर पीएस मिथ्रन के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पीएस मिथ्रन ने एक्सपेरिमेंटल साइंस-फिक्शन थ्रिलर डेवलप किया है और यश इसे लीड करेंगे। खैर। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
'123 तेलुगु' के अनुसार, साउथ स्टार यश पहले तमिल फिल्ममेकर पीएस मिथ्रन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे थे। मिथ्रन ने यश के लिए एक एक्सपेरिमेंटल साइंस-फिक्शन थ्रिलर लिखी है। और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यश 2026 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस प्रोजेक्ट के बाद वो प्रशांत नील के साथ 'केजीएफ चैप्टर 3' के लिए काम करेंगे।
यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' की तारीफ की
यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की तारीफ में X पर लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 कन्नड़ और भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क। ऋषभ शेट्टी आपका दृढ़ विश्वास, दृढ़ता और निस्वार्थ समर्पण हर फ्रेम में साफ दिख रहा है। राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में आपका विजन स्क्रीन पर वास्तव में एक शानदार अनुभव में बदल जाता है।'
यश की 'टॉक्सिक' फिल्म
यश ने सितंबर में अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के लिए मुंबई में 45 दिनों की शूटिंग की। अब लंदन में शूटिंग होगी। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का ऐलान 2023 में हुआ था और मई 2026 में रिलीज होने की उम्मीद थी। पर इसे देरी का सामना करना पड़ा।
'123 तेलुगु' के अनुसार, साउथ स्टार यश पहले तमिल फिल्ममेकर पीएस मिथ्रन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रहे थे। मिथ्रन ने यश के लिए एक एक्सपेरिमेंटल साइंस-फिक्शन थ्रिलर लिखी है। और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यश 2026 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस प्रोजेक्ट के बाद वो प्रशांत नील के साथ 'केजीएफ चैप्टर 3' के लिए काम करेंगे।
यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' की तारीफ की
Kantara Chapter 1: The New Benchmark for Kannada and Indian Cinema. @shetty_rishab , your conviction, resilience, and sheer devotion are evident in every frame. As the writer, director, and actor, your vision translates into a truly immersive experience on screen.
— Yash (@TheNameIsYash) October 3, 2025
Heartfelt…
यश ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की तारीफ में X पर लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 कन्नड़ और भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क। ऋषभ शेट्टी आपका दृढ़ विश्वास, दृढ़ता और निस्वार्थ समर्पण हर फ्रेम में साफ दिख रहा है। राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में आपका विजन स्क्रीन पर वास्तव में एक शानदार अनुभव में बदल जाता है।'
यश की 'टॉक्सिक' फिल्म
19-03-2026 🙏 pic.twitter.com/9wk8ujqxgs
— Yash (@TheNameIsYash) March 22, 2025
यश ने सितंबर में अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के लिए मुंबई में 45 दिनों की शूटिंग की। अब लंदन में शूटिंग होगी। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का ऐलान 2023 में हुआ था और मई 2026 में रिलीज होने की उम्मीद थी। पर इसे देरी का सामना करना पड़ा।
You may also like
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने
Bihar Election 2025: बुर्का और घूंघट वाली महिला वोटरों को कौन चेक करेगा? इलेक्शन कमीशन ने बताया
Bihar Election 2025: नाव.. घोड़ा.. कार.. बाइक से पेट्रोलिंग, बिहार चुनाव की दिलचस्प बातें जानिए