राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। रक्षाबंधन के दिन एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक बाइक सवार और स्कूटी सवार महिला को कोर्ट के सामने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटी सवार महिला को गंभीर चोट आई और वह घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी थी। इसी दौरान वहां से पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और घायल महिला को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल, रक्षाबंधन के दिन खैरागढ़ न्यायालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय खैरागढ़ के एसपी लक्ष्य शर्मा वहां पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर घायलों को अपने सरकारी वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया।
मरीज को लेकर जा रही थी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस छुईखादन से मरीज लेकर दुर्ग जा रही थी। जब वह खैरागढ़ जिला कोर्ट के पास पहुंची तो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार महिला की पहचान माही रंगलानी के नाम से हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि माही के पैर की हड्डी टूट गई साथ ही हाथ और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं।
राजनांदगांव रेफर किया गया
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उस खैरागढ़ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। वहीं, बाइक सवार मिथलेश मराई के सिर में चोट आई है। जबकि एंबुलेंस में सवार यामिनी शर्मा को भी कंधे में चोट लगी है।
अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में सवार मरीज को दूसरे वाहन से दुर्ग भेजा गया है।
दरअसल, रक्षाबंधन के दिन खैरागढ़ न्यायालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय खैरागढ़ के एसपी लक्ष्य शर्मा वहां पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर घायलों को अपने सरकारी वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया।
मरीज को लेकर जा रही थी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस छुईखादन से मरीज लेकर दुर्ग जा रही थी। जब वह खैरागढ़ जिला कोर्ट के पास पहुंची तो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार महिला की पहचान माही रंगलानी के नाम से हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि माही के पैर की हड्डी टूट गई साथ ही हाथ और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं।
राजनांदगांव रेफर किया गया
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उस खैरागढ़ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। वहीं, बाइक सवार मिथलेश मराई के सिर में चोट आई है। जबकि एंबुलेंस में सवार यामिनी शर्मा को भी कंधे में चोट लगी है।
अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में सवार मरीज को दूसरे वाहन से दुर्ग भेजा गया है।
You may also like
1st T20I:टिम डेविड ने चौकों-छक्कों की बारिश कर खेली तूफानी पारी,ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 179 रन का लक्ष्य
रक्षा मंत्री के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने दो दिन में ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया : शिवराज सिंह
बांग्लादेश में पत्रकार और उसकी मां पर घर में घुसकर हमला, अस्पताल में भर्ती
भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौता खाड़ी देशों के साथ आर्थिक संबंधों का नया दरवाजा खोलेगा
तापी के तारे: 28 आदिवासी बच्चे इसरो भ्रमण को तैयार, बोले- हम बेहद खुश, वैज्ञानिकों से करेंगे सवाल