अगली ख़बर
Newszop

फ्लॉप हो गई... CM योगी की फिल्म Ajey पर अखिलेश ने मौज ले ली- 4 विधायक भी देखने नहीं गए, जांच होनी चाहिए

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फ़िल्म के चलने और ना चलने को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक ओर जहां सीएम योगी के समर्थक फ़िल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही सिनेमाघरों में भीड़ आने का दावा भी कर रहे हैं। उधर सीएम योगी के विरोधी फ़िल्म के फ्लॉप होने की बात कर रहे हैं। खासकर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार फ़िल्म के फ्लॉप होने का दावा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर अखिलेश यादव ने सीएम योगी की फ़िल्म पर तंज कसते हुए निशाना भी साध दिया है।



दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फ़िल्म को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कस दिया है। अखिलेश यादव में कहा कि फ़िल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है। उन्होंने कहा कि सुना है बीजेपी के 4 विधायक भी फ़िल्म देखने नहीं गए हैं, न ही किसी ने फ़िल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली है। सपा मुखिया ने कहा कि लगता है फिल्म बनवाने वाले, फ़िल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे।



सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और ये वो पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं, बल्कि सिनेमा हॉल में गिरी है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फ़िल्म की नाकामी का कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी। वैसे तो एक कारण ये है कि दर्शक सच्ची भावनात्मक फ़िल्म देखना चाहते है, लेकिन ये फ़िल्म तो सच्चाई से कोसों दूर है और मानवीय संवेदनाओं से भी।



अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा है। 24 के बाद एक बार फिर से मतदाता 27 में दुबारा इन्हें नकारेंगे, इनके अहंकार का भूत उतारेंगे। बताते चले कि सीएम योगी पर बनी बायोपिक फ़िल्म को राजनीति गरमा गई है। अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी नेता फिल्म के सहारे सीएम योगी पर तंज कस रहे हैं।



सीएम योगी पर आधारित ये फिल्म फिल्ममेकर रविंद्र गौतम ने बनाई है। फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। जबकि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और परेश रावल अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। रविंद्र गौतम को महारानी 2 और 21 तोपों की सलामी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें